अचानक बदला मौसम का मिजाज: MP के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश

मध्यप्रदेश। आज प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे, अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ हुई जोरदार बारिश ।
अचानक बदला मौसम का मिजाज
अचानक बदला मौसम का मिजाजSocial Media

मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच बेमौसम बारिश ने प्रदेश के कई जिलों को तर-बतर कर दिया है, आज फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और मौसम का मिजाज खुशनुमा दिखाई दिया, सुबह के समय प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हुई वहींं दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और कई जिलों ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश होने लगी।

इंंदौर के अनेक इलाकों में हुई बारिश :

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में पिछले 24 घंटे में शहर के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज हुई, सुबह के समय शहर में दक्षिणी पूर्वी हवाएं तेजी से चली। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से शहर में आसमान में बादल छाए रहने कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। हालांकि शुक्रवार को रात के तापमान में कमी दिखाई दी।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक-

अगले दो से तीन दिन तक इंदौर में दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे, मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में ऊपरी हवा का चक्रवात पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है और मराठवाड़ा के ऊपर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

खरगोन भगवानपुरा वनांचल क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के खरगोन भगवानपुरा वनांचल क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश हुई है, पूरी सड़कों पर ओले की चादर जैसी बिछी नजर आ रही है। वहीं देपालपुर में भी अचानक मौसम का मिजाज बदला है, तेज हवा के साथ ओले गिरे हैं, आगरा, बरोदा, हरनासा, सहित कई गावों में ओले गिरने की खबर है।

बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया खेतों में खड़ी फसलें व खलिहानों में पड़ी उपज को बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पहुंच सकता है। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से सबसे अधिक चिंता राज्य के किसानों को हो रही है जिनकी सरसों, गेहूं व चने की फसल पकने के कगार पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com