भोपाल में बिगड़े मौसम के मिजाज, एक पर गिरी बिजली दूसरे की करंट ने ली जान

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई हैं, वहीं इस इस बीच खबर मिली है कि भोपाल में बिगड़े मौसम के मिजाज से दो की जान चली गई।
भोपाल में बिगड़े मौसम के मिजाज, एक पर गिरी बिजली दूसरे की करंट ने ली जान
भोपाल में बिगड़े मौसम के मिजाज, एक पर गिरी बिजली दूसरे की करंट ने ली जानfeelbhopal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को बेमौसम बरसात हुई, मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई हैं, मुख्य रूप से गेहूं, चना और मसूर की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ खबर मिली है कि राजधानी भोपाल में अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज से दो लोगों की जान चली गई।

एक पर गिरी बिजली दूसरे की करंट ने ली जान :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने से जहां कई पेड़ गिर गए, वहीं राजधानी भोपाल में बिजली गिरने और तार टूटने से लगे करंट से दो की मौत भी हो गई।

बिजली गिरने से प्रेमसिंह गुर्जर की हुई मौत :

बता दें कि यह घटना नजीराबाद क्षेत्र की है, नजीराबाद थाना पुलिस के मुताबिक एक किसान शुक्रवार को फसल कटवाने के लिए मजदूरों को लेकर खेत पर गया था, इस बीच तेज हवाएं चलने लगीं तभी अचानक खेत में बिजली गिरी, बिजली की चपेट में आने से प्रेमसिंह का शरीर बुरी तरह झुलस गया और प्रेमसिंह गुर्जर की मौत हो गई।

करंट लगने से मुकेश पाल की मौत :

वहीं दूसरी घटना छोला मंदिर थाना इलाके की है, बता दें कि छोला मंदिर थाना इलाके में एक किसान की खेत में करंट लगने से मौत हो गई, थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को आंधी-पानी के दौरान बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया था, सुबह मुकेश पाल ने खेत में तार टूटा पड़ा देखा, जैसे ही उसने तार को छुआ तो उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है, शनिवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि आज सुबह ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फ़सलों को भारी नुक़सान की खबरें सामने आ रही हैं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई नुकसान को लेकर कमलनाथ ने राज्य सरकार से किसानों को राहत देने की मांग की है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- MP में बेमौसम बारिश का कहर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com