इंदौर : क्रिकेट सट्टे में 10 लाख के विवाद में आत्महत्या

इंदौर, मध्य प्रदेश : सब्जीवाले को लेना था पैसा, उससे मारपीट कर दी गई धमकी। आत्महत्या के पहले बनाए वीडियो में लिए गए तीन के नाम।
क्रिकेट सट्टे में 10 लाख के विवाद में आत्महत्या
क्रिकेट सट्टे में 10 लाख के विवाद में आत्महत्याSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। क्रिकेट सट्टे में 10 लाख की उधारी को लेकर एक सब्जीवाले के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर डाली। सब्जीवाला इतना परेशान हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली। भाई एवं अन्य दोस्तों को भेजे वीडियो संदेश में सब्जीवाले ने परेशान करने वाले तीन लोगों के नाम बताए हैं, उसके आधार पर हीरानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुनील कुशवाह ने आत्महत्या के पहले जो वीडियो बनाया है उसमें कहा है कि मेैं क्रिकेट के सट्टे में पांच लाख रुपए हार गया था। मुझे चंदन रघुवंशी से 10 लाख रुपए लेना है। छोटू खत्री ने मुझे चंदन रघुवंशी से मिलवाया था। निक्की भैय्या चंदन रघुवंशी का काम करते हैं। मुझे इन लोगों ने कहा कि तुम पैसे लेने स्कीम 78 में बावड़ी के पास आ जाओ। मैं वहां पहुंचा तो इन लोगों ने मुझे चाकू दिखाकर मारपीट की और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मुझ पर किसी का कोई कर्ज नहीं है मुझे चंदन रघुवंशी से 10 लाख रुपए लेना है। इन लोगों के कारण ही मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरा पैसा मेरे घर वालों को दिलवा दिया जाए।

कबीट खेड़ी निवासी सुनील कुशवाह सब्जी का धंधा करता था। क्रिकेट सट्टे को लेकर उसे कुछ लोगों से 10 लाख रुपए लेना था। सुनील के भाई गोलू कुशवाह ने बताया कि सुनील को चंदन रघुवंशी, निक्की एवं छोटू खत्री से 10 लाख रुपए लेना था। वह उनसे पैसे मांगने गया तो इन लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर डाली और धमकी दी कि यदि पैसा मांगा तो तेरे परिवार के सारे सदस्यों को निपटा देंगे। इसके बाद सुनील ने बीती रात स्कीम 78 में वृंदावन रेस्टारेंट के सामने टीन शेड में फांसी लगाकर जान दे दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co