नर्सेस एसोसिएशन को विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन का समर्थन

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सो की मांग में सहमति प्रदान की है।
नर्सेस एसोसिएशन को विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन का समर्थन
नर्सेस एसोसिएशन को विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन का समर्थनShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जिला मुख्यालय में नर्सेस एसोसिएशन द्वारा लगभग 08 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुये हैं, जहां सोमवार को म.प्र. विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन जिला इकाई में मांग पत्र का अध्ययन कर यह निर्णय लिया कि इनकी मांग जायज है इसलिए विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सो की मांग में सहमति प्रदान की है।

मांगों का ठहराया जायज :

जनता यूनियन के अध्यक्ष संतोष रैकवार ने कहा कि नर्सेस एशोसिएन के मांग को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये सरकार को पूर्ण करना चाहिये, जिन्होंने पूरे कोरोना काल में जूझकर कार्य किया उनके प्रति सरकार गंभीर नहीं है जबकि नर्सेस मांगों की तरह हमारी भी मांगे हैं इसलिए इनके माध्यम से सरकार जल्द सुने और इसका निराकरण करें, ताकि सभी कर्मचारी को न्याय मिल सके। समर्थन के दौरान सचिव ब्रजेश तिवारी, प्रान्तीय सचिव जे.पी.एन.शर्मा, प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष के.डी. द्विवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी समर्थन देने पहुंचे।

शिक्षक संघ भी समर्थन में :

जिला चिकित्सालय के सामने धरने पर बैठे नर्सेस एसोसिएशन को शिक्षक संगठन का भी समर्थन मिल गया है, संगठन के अध्यक्ष ने कहां कि जिस तरह से हमारी बहनें संकटकाल में कार्य कर रही है और सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है, यह पूर्णत: गलत है इसी तरह से शिक्षक कर्मचारी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का विरोध करता रहा है, इस दौरान लिपिक संवंर्ग व अन्य संगठन भी नर्सेस एसोसिएशन के हड़ताल में अपना समर्थन देने पहुंचे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com