दिग्विजय सिंह ने डीजीपी को लिखा पत्र
दिग्विजय सिंह ने डीजीपी को लिखा पत्रSocial Media

बैतूल के अदिवासी युवक की बुधनी में संदिग्ध मौत मामले में उचित कार्रवाई करें

भोपाल, मध्यप्रदेश : दिग्विजय सिंह ने लिखा डीजीपी को पत्र। पत्र में आदिवासी युवक की बुधनी में मौत के मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने विगत दिनों बैतूल के एक आदिवासी युवक की बुधनी में मौत के मामले में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को पत्र लिख कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

श्री सिंह ने अपने पत्र में ग्राम डुल्हारा, तहसील घोड़ाडोंगरी, बैतूल निवासी आदिवासी युवक विनोद उइके और गांव की पांच लड़कियों के साथ माह जुलाई 2021 को धान के खेतों पर काम करने के लिए संजू सिंह चौहान लेकर अपने मछवाई ग्राम आया था। बच्चियों ने पुलिस को बयान दिए हैं कि उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया गया है। घटना के गवाह विनोद उईके को मारा-पीटा गया, घातक चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में आरोपियों ने सांप के काटने से मृत्यु होना बताया। पोस्टमार्टम भी बिना परिजनों की उपस्थिति के किया गया। बैतूल पुलिस ने अंतिम संस्कार के पूर्व शव के फोटो भी नहीं लेने दिए। यौन प्रताड़ना का शिकार बनी अबोध बच्चियों का डर जब खत्म हो गया तो उन्होंने घरवालों को घटना बताई, तो परिवार ने बैतूल पुलिस को शिकायत की। पीड़ितों द्वारा की गई शिकायत के बाद भी विगत दो माह में पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर सकी है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। सिंह ने अपने पत्र में डीजीपी से अनुरोध किया है कि प्रदेश के आदिवासी वर्ग को कानूनी संरक्षण देते हुए मछवाई मामले में पीड़ित नाबालिग बच्चियों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए तथा जिन पुलिस अधिकारियों ने अनुसूचित जनजाति वर्ग संबंधित प्रताड़ना के मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की है, उन पर विभागीय स्तर से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co