निकाय चुनाव को गंभीरता से लें : कमलनाथ

भोपाल, मध्य प्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव को छोटा चुनाव ना समझें, इसे हल्के में ना लें, इसे बेहद गंभीरता से लें। पीसीसी चीफ ने ली नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारियों और सहप्रभारियों की बैठक।
निकाय चुनाव को गंभीरता से लें : कमलनाथ
निकाय चुनाव को गंभीरता से लें : कमलनाथSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। नगरीय निकाय चुनाव को छोटा चुनाव ना समझें, इसे हल्के में ना लें, इसे बेहद गंभीरता से लें। यह चुनाव विधानसभा चुनाव का आधार है, इस चुनाव से आप जनता से अपने संबंधों को और मजबूत व प्रगाढ़ बना सकते हैं। यह बात मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर हुई कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त प्रदेश के नगर पालिका निगम के प्रभारियों-सहप्रभारियों की बैठक के दौरान कही।

श्री नाथ ने उपस्थित नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारियों-सहप्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष तरीके से योग्य उम्मीदवारों का चयन करें और योग्य उम्मीदवारों के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तय समय सीमा में सौपें। कांग्रेस की पैठ वार्ड स्तर व पंचायत स्तर तक है, बस आवश्यकता है अपनी बात को मतदाताओं तक सही ढंग से पहुंचाने की। आप जैसी बोएंगे वैसी फसल काटेंगे। महिलाओं के टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उन्हीं महिलाओं को टिकट में प्राथमिकता मिलेगी जो समाज में, राजनीति में मैदानी स्तर पर सक्रिय होगीं। घरेलू व राजनीति से दूर रहने वाली नेताओं की पत्नियों को टिकट नहीं दिए जाएंगे। वार्ड के परिणाम यदि अच्छे होंगे तो महापौर व अध्यक्षों के परिणाम भी अच्छे मिलेंगे। इसलिए हमें वार्ड स्तर तक पार्टी की जीत के लिए कार्य करना है। श्री नाथ ने कहा कि हमें ईवीएम में गडबड़ी को लेकर निरंतर शिकायतें मिल रहीं हैं, ईवीएम का हम विरोध करते हुए इसको लेकर लड़ाई लड़ेंगे। आज की बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं प्रभारी-सह प्रभारी के रूप में उपस्थित थीं। बैठक में वक्ताओं के रूप में महिलाओं को ही आज बोलने का अवसर दिया गया।

20 को भोपाल में होगा बड़ा किसान सम्मेलन :

श्री नाथ ने दिल्ली की सीमा पर पिछले 40 दिन से चल रहे किसान आंदोलन के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस आगामी 20 जनवरी को किसानों के समर्थन में एवं काले कानूनों के विरोध में भोपाल में बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक के पूर्व दिल्ली की सीमा पर पिछले 40 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए 60 किसानों व मप्र के डबरा जिले के चिनोर तहसील के शहीद किसान सुरेंद्र सिंह सिद्दू को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, मीडिया समन्वयक नरेंद्र सिंह सलूजा, मांडवी चौहान, सेवादल अध्यक्ष ठाकुर रजनीश सिंह, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने किया तथा महामंत्री राजीव सिंह ने आभार माना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co