राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- "इच्छाधारी हिंदू हैं राहुल"

भोपाल, मध्यप्रदेश: राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयं संघ को लेकर दिए बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिंदू बताते हुए कही ये बात...
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- "इच्छाधारी हिंदू हैं राहुल"
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- "इच्छाधारी हिंदू हैं राहुल"Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। सरकार और विपक्ष के बीच कब किस मुद्दे पर बहस छिड़ जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, इस बीच अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयं संघ को लेकर दिए बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए उन पर जमकर निशाना साधा है।

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया बयान

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के बयान पर गुरुवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, आरएसएस पर की गई टिप्पणी पीड़ादायी है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- राहुल गांधी इच्छाधारी हिन्दू है! राष्ट्रीय स्वयं संघ पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी पर एफआईआर को लेकर कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करूंगा। वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं।

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

राहुल गांधी ने हाल ही में महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला था, इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस और बीजेपी के लोग झूठे हिंदू हैं और ये धर्म की दलाली करते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि- ‘‘देश में आरएससस और भाजपा की सरकार है। इनकी विचारधारा और हमारी विचारधारा अलग-अलग हैं। कांग्रेस की विचारधारा गांधी की विचारधारा है। गोडसे और सावरकर की विचारधारा और हमारी विचारधारा में क्या फर्क है, इसे हमें समझना होगा, हमें इनके खिलाफ प्रेम से लड़ना है। नफरत के जरिये हम नहीं लड़ सकते।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से बवाल मचा हुआ है, बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी के खिलाफ जो बयान दिया वो अब तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और उनके खिलाफ एफआईआर करवाने की बात कही है। वहीं, भोपाल हुजूर विधानसभा क्षेत्र से ‌BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com