उप चुनाव में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ही चेहरा रहेगा: तरुण भनोत

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: पत्रकारों से चर्चा करते हुए तरुण भनोत ने कहा जनता को बरगलाने में भाजपा माहिर है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।
तरुण भनोत
तरुण भनोतSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। उप चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा यह तो मुझे भी नहीं पता, लेकिन हां यह जरूर कह सकता हूं कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ही स्वयं चेहरा होगा। जिसको भी टिकट मिलेगा उसके लिए संगठन एकजुट होकर काम करेगा। यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संकल्प है। यह बात पूर्व मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा के प्रभारी तरुण भनोत ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल एवं वीरेन्द्र तोमर मौजूद रहे।

भनोत ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि वह राष्ट्र व देश की सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम देश हित में जो बाते छुपाई जा रही है उसको लेकर सवाल न करें। अब तो हालात यह हो गए है कि जब भी कोई सवाल करो तो भाजपा वाले चिल्लाने लगते है कि राष्ट्र विरोधी है, क्या इसके पहले जब कांग्रेस की यूपीए सरकार थी तब क्या भाजपा नेता सवाल नहीं करते थे? लेकिन भाजपा सरकार चाहती है कि हम जो कर रहे हैं उसके बारे में कोई सवाल न करें। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी उस समय पाकिस्तान से युद्ध कर बांगलादेश बनवाया गया था तह संयुक्त राष्ट्र संघ में इंदिरा गांधी ने भाजपा नेता अटलबिहारी वाजपेयी को प्रतिनिधि बनाकर भेजा था, इस बात को भाजपा नेता नहीं बताते। सही बात न कर भाजपा सिर्फ धर्म, जाति की बात कर देश की जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम करने में लगी हैं।

सरनेम से क्या फर्क पड़ता है :

प्रियंका द्वारा गांधी सरनेम लगाने के सवाल पर भनोत ने कहा कि यह ओछी मानसिकता है, किसी के ऊपर व्यक्तिगत आरोप लगाना बड़ा आसान काम है, लेकिन स्वयं के गिरेंबा में भी झांकना चाहिए। कौन क्या लिखता है इससे क्या फर्क पड़ता है, लेकिन है तो भारत मां के ही पुत्र। संविधान बना था उसे सभी को मानना चाहिए, आपने क्या कहकर जनता का विश्वास जीता था ओर अब जनता को क्या दे रहे हैं, यह भी तो मोदी सरकार को सोचना चाहिए। महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, लेकिन इस तरफ से ध्यान हटाने के लिए भाजपा नए मुद्दे लेकर आ जाती है। इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करना भाजपा का काम रहा है, लेकिन हम इससे लड़ते रहेंगे।

टिकट मांगना सभी का अधिकार :

श्री भनोत ने एक सवाल के जवाब में बताया कि टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार है, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में कोई भी उतारा जाएं उसके लिए संगठन एकजुट होकर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेरी भी ग्वालियर में ड्यूटी लगी है ओर वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे है ओर उनसे मार्गदर्शन लेने का काम कर रहे है। अब टिकट किसको मिलेगा यह तो मुझे भी पता नहीं है, लेकिन जिसे भी मिलेगा उसके लिए सभी काम करेगें।

साबरमती के तट पर झूला किसने झुलाया :

चीन को लेकर कमलनाथ पर आरोप से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की जरूरत के हिसाब से तत्कालीन सरकारें काम करती है ओर तत्कालीन हिसाब से नीतियां बनती है। 6 साल से केन्द्र में भाजपा की सरकार है। अब साबरमती के तट पर चीनी राष्ट्रपति को झूला किसने झुलाया, नारियल का पानी कौन पिला रहा था यह तो सबने देखा है, लेकिन आरोप कमलनाथ पर लगा रहे है जो भाजपा नेताओं को ओझी मानसिकता को दर्शाता है। भनोत ने सवाल किया कि अगर भाजपा की विदेश नीति सही है तो क्या बात हो गई कि पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल, बांगलादेश एवं चीन से संबंध खराब हो गए? एक सवाल के जवाब में भनोत ने बताया कि कोरोना को लेकर राहुल गांधी हमेशा टेस्टिंग बढ़ाने की बात करते थे, लेकिन उनकी बात पर भाजपा नेता मजाक में लेकर हंसी उड़ते थे, अब टेस्टिंग बढ़ रही है तो कोरोना के मरीज अधिक निकल रहे है। जब देश में कोरोना के मरीजो की संख्या 400 थी उस समय पूरा देश लॉक कर दिया जिससे करोड़ो लोग बेरोजगार होकर घर बैठे दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है। एक सवाल पर भनोत ने कहा कि मीडिया के सामने ही विधायको ने कहा था कि हमें इतने पैसे को लालच दिया गया था और जो स्वच्छता की राजनीति करने की बात करते थे उन्होंने ही विधायकों की खरीद फरोख्त करने का काम किया था जिसे जनता अब पहचान ओर जान चुकी है जिसका हिसाब उप चुनाव में मिल जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com