टीला-गर्रोली मार्ग से निकल रहे वाहन बने दबंगों की कमाई का जरिया

अलीपुरा, छतरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम टीला से गर्रोली होकर जाने वाले रास्ते में अवैध वाहनों से टीला गांव के कुछ दबंग वसूली करने में लगे हैं।
 टैक्स की चोरी
टैक्स की चोरीPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। छतरपुर के अलीपुरा में थाना क्षेत्र के ग्राम टीला से गर्रोली होकर जाने वाले रास्ते में अवैध वाहनों से टीला गांव के कुछ दबंग वसूली करने में लगे हैं। ज्ञात हो कि विगत कई महीनों से बड़ागांव चैक पोस्ट बचाने के लिए ट्रक और बसें अलीपुरा-गर्रोली मार्ग को सुविधाजनक मानते हैं और यही कारण है कि, यह मार्ग कई लोगों के लिए वसूली का अड्डा बन गया है। असामाजिक तत्वों पर न तो अलीपुरा थाना पुलिस लगाम लगा पा रही है और न ही आरटीओ बड़ागांव। शाम होते ही वसूली शुरु हो जाती है।

सूत्रों की मानें तो उक्त लोग ट्रकों से 500 से 1000 रुपए तक लेकर पुलिस एवं आरटीओ की जिम्मेदारी भी लेते हैं। जो वाहन चालक पैसे देने से मना करता है उनके साथ दबंग गाली-गलौज करते हैं और पुलिस के नाम पर धमकाते हैं। ऐसे में मजबूरन वाहन चालकों को पैसे देने पड़ते हैं। मजे की बात यह है कि, गर्रोली और अलीपुरा थाना पुलिस को इस अवैध वसूली की जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। टीला गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, अलीपुरा पुलिस को वे पूर्व में कई बार मौखिक और लिखित शिकायत कर चुके हैं लेकिन दबंगों की अलीपुरा थाने में पकड़ होने के कारण कार्यवाही नहीं हो रही।

ग्रामीणों को उम्मीद है कि

नवागत थाना प्रभारी यदि ईमानदारी से काम करेंगीं तो इस अवैध वसूली पर रोक लग सकती है। उक्त मामले में बड़ागांव चेक पोस्ट के प्रभारी का कहना है कि मैंने अभी पदभार संभाला है जल्द ही क्षेत्र में घूम कर वाहनों की निकासी पर रोक लगाई जाएगी। वहीं अलीपुरा थाना प्रभारी फरहा खान का कहना है कि, "मुझे वसूली की कोई जानकारी नहीं थी। यदि ऐसा है तो वसूली करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com