तहसीलदार मैडम अभद्र कमेंट के बाद अब निलम्बन के लिए सुर्खियों में

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की मैडम तहसीलदार अमिता सिंह तोमर फेसबुक पर विवादित पोस्ट व कमेंट के बाद अब निलम्बन के लिए सुर्खियों में।
श्‍योपुर तहसीलदार अमिता सिंह सस्पेंड
श्‍योपुर तहसीलदार अमिता सिंह सस्पेंडPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की मैडम तहसीलदार अमिता सिंह तोमर फेसबुक पर विवादित पोस्ट व कमेंट के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को विवादित पोस्ट व कमेंट महंगा पड़ा गया। तहसीलदार मैडम विवादित पोस्ट और अभद्र कमेंट के बाद अब निलम्बन के लिए चर्चा में हैं।

कौन बनेगा करोड़पति से चर्चा में आईं थीं अमिता सिंह

सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए की धनराशि जीत कर सुर्खियों में आईं महिला तहसीलदार को फेसबुक पर विवादित पोस्ट व कमेंट करना भारी पड़ गया। प्रशासन की कार्यवाही को गलत बताने और संविधान से जुड़ी एक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर कलेक्टर ने तहसीलदार अमिता सिंह को नोटिस दे दिया था। कलेक्टर प्रतिभा पाल के अनुमोदन पर चम्बल कमिश्नर रेनू तिवारी ने तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को निलंबित कर भोपाल अटैच कर दिया है।

सोशल मीडिया पर तहसीलदार अमिता ने किये हैं इस तरह के विवादित पोस्ट

बता दें कि, महिला तहसीलदार पहले भी अपनी विवादित पोस्ट से सुर्ख़ियों में रह चुकीं हैं। जिसमें उन्होंने जिले के कलेक्टर के कामकाज पर सवाल उठाते हुए फेसबुक पर टिप्पणी दी थी। उन्होंने लिखा था कि, ऐसी व्यवस्था से उन्हें घिन आती है। जिसे आम लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता रहा है।

सांसद मेनका गांधी द्वारा दिए बयान पर तहसीलदार की टिप्पणी

श्योपुर जिले की मैडम तहसीलदार ने सोशल मीडिया के फेसबुक पर लिखा था कि, मेनका जी आपको जानवरों की फिक्र है पर एक डॉक्टर आपकी नजर में जानवर से भी बदतर है, धिक्कार है आपकी सोच पर।

सैयद काशिफ अली के पोस्ट पर किये आपत्तिजनक कमेंट

फेसबुक पर सैयद काशिफ अली ने कानून की अलोचना करते हुए, एक पोस्ट शेयर की थी। सैयद काशिफ अली ने इस पोस्ट में लिखा था कि "सही कहा था बाबा साहब ने संविधान कैसा भी हो चलाने वाला सही होगा तो संविधान अच्छा साबित होगा, अगर चलाने वाला बुरा हो तो अंततः बुरा ही साबित होगा" इस पोस्ट पर महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था, इसके विरोध में युवक ने एक और पोस्ट लिखी और तहसीलदार अमिता के खिलाफ शिकायत करने की बात भी की थी ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co