झाबुआ जिले में दस दिनों का लॉकडाउन, मिले 255 पॉजिटिव

झाबुआ, मध्यप्रदेश : झाबुआ में आज से 24 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इसके तहत आवश्यक वस्तुओं दवाईयां, दूध,सब्जी आदि की छूट रहेगी।
झाबुआ जिले में ​दस दिनों का लॉकडाउन
झाबुआ जिले में ​दस दिनों का लॉकडाउनSocial Media

झाबुआ, मध्यप्रदेश। झाबुआ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यहाँ 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिले में 255 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहाँ प्राप्त हुई कोरोना रिपोर्ट में 255 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 814 हो गई है। जिले में आज तक कुल 48 लोगों की मौत हुई है।

जिला कोरोना प्रभारी मंत्री हरदिप सिंह डंग ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। इसमें सांसद गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर सोमेष मिश्र, पुलिस अधिक्षक आशुतोष गुप्ता सहित जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक मेें निर्णय लिया गया है कि झाबुआ में आज से 24 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इसके तहत आवश्यक वस्तुओं दवाईयां, दूध,सब्जी आदि की छूट रहेगी। वहीं पूरी तरह से सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराये जाने की हिदायत दी गई है।

इस अवसर पर कलेक्टर सोमेष मिश्र ने बताया कि झाबुआ जिला चिकित्सालय में आज से ही 10 बिस्तरों वाला आयसीयू प्रारंभ करने और एसी, आक्सीजन, दवाईयों की उपलब्धता आदि के बारे में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co