राजगढ़ की घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल घायल भाजपाईयों से मिलने पहुंचे और कहा कि, घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है ,बवाल को रोकने के लिए कलेक्टर रास्ता निकाल सकती थीं।
राजगढ़ की घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है : केंद्रीय मंत्री
राजगढ़ की घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है : केंद्रीय मंत्री Social Media

राज एक्सप्रेस। सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के राजगढ़ में अफसरों के साथ हुए विवाद के बाद भाजपा के बड़े नेता राजगढ़ पहुंच कलेक्टर निधि निवेदिता और एसडीएम प्रिया वर्मा की गिरफ्तारी की मांग करेंगे, लेकिन उससे पहले घटना को लेकर आज राजधानी का पारा पूरे दिन चढ़ा रहा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल घायल भाजपाईयों से मिलने पहुंचे और घटना की निंदा की। उन्‍होंने कहा है कि इसके लिए कलेक्टर और एसडीएम जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि, राजगढ़ की घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। तकनीक के युग में ये साफ जानकारी मिलती है कि किसने अपराध किया। बवाल को रोकने के लिए कलेक्टर रास्ता निकाल सकती थीं, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज करना सरकार का अमानवीय चेहरा है और नासमझ अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

इस घटना पर कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर सीएए के नाम पर प्रदेश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्‍होंने कहा है कि महिला अफसर के साथ गाली-गलौज करना निंदनीय है। मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि, बीजेपी की रैली में गंभीर अपराध वाले बीजेपी के नेता शामिल हुए थे। उन्हीं लोगों ने महिला अफसरों के साथ बदसलूकी की। बीजेपी अपराध करने वाले अपराधियों को बचाने की कोशिश में है। यही कारण है कि, बीजेपी के बड़े नेता राजगढ़ पहुंचकर अपने ऐसे नेताओं को बचाने की कोशिश में लगे हैं। जबकि उन्हें उत्पात मचाने और महिला अफसरों के साथ बदसलूकी करने वालों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए। इस बारे में बीजेपी पार्टी हाईकमान को विचार करना चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com