डैम में नहाने गया आरक्षक तेज बहाव में बहा
डैम में नहाने गया आरक्षक तेज बहाव में बहाSocial Media

उमरिया के महानदी पर बने डैम में नहाने गया आरक्षक तेज बहाव में बहा, तलाश जारी

उमरिया, मध्यप्रदेश : उमरिया जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते डैम, नदी उफान पर है ऐसे में डैम में नहाने गया आरक्षक तेज बहाव में बह गया।

उमरिया, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हो रही बारिश से कई बांध लबालब है, वहीं नदी-नाले उफान पर हैं। इसीलिए जनता से डैम, नदी-नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए इन जगहों पर नहाने जा रहे है, कई लोग नदी नालों को पार करने में जुटे हुए हैं ऐसी ही एक खबर अब उमरिया से सामने आई है।

उमरिया में नहाते समय आरक्षक बहा:

उमरिया के महानदी पर बने करहिया डैम में नहाने गया आरक्षक प्रीतम बैगा तेज बहाव में बह गया। बता दें, जिस वक्त पुलिस आरक्षक पानी में उतरा, पानी काफी ज्यादा था, इसी बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे गहरे पानी में जा गिरा, आरक्षक की तलाश की जा रही है।

आरक्षक की तलाश में जुटी पुलिस:

बता दें, जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक की तलाश में जुट गई। नदी उफान पर होने के कारण आरक्षक को खोजने में दिक्कत हो रही है। मौके पर SDERF की टीम और अधिकारी पहुंच गए है। लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रबंधन की टीम भी रेस्क्यू नहीं कर पा रही है।

बीते दिनों से प्रदेश के कई जिलों में जारी बारिश के चलते बुरा हाल है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा था- मध्यप्रदेश में विगत दिनों हुई भारी बारिश से कई बांध, नदी-नाले उफान पर हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि इस समय नदी-नालों के आसपास ना जाएं। अगर हम सावधान रहें तो अमूल्य जीवन की रक्षा तथा होने वाले नुकसान को कम या शून्य कर सकते हैं।

सीएम ने ट्वीट कर लिखा था- मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिन गांवों और बस्तियों को ख़ाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाये, उसका पालन अवश्य करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com