मजदूरी की तलाश में सुदूर प्रदेश गए भाइयों को मिला सहारा

मुरैना, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच केरल में मिली मुरैना के कुशवाह भाइयों को मदद।
मजदूरी की तलाश में सुदूर प्रदेश गए भाइयों को मिला सहारा
मजदूरी की तलाश में सुदूर प्रदेश गए भाइयों को मिला सहाराSyed Dabeer - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हडवांसी के ग्राम तातियापुरा निवासी सनी कुशवाह और रामवरन कुशवाह मजदूरी करने के लिये 20 मार्च को मुरैना से केरल गये थे। केरल में मुरैना के कुशवाह भाइयों को मिली मदद।

बता दें कि, कोरोना का संक्रमण इस तरह से फैला कि वहां मजदूरी तो मिली नहीं बल्कि दोंनो भाईयों के खाने के लाले पड़ने लगे। जब सनी कुशवाह ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, तो शिकायत सीधे मध्यप्रदेश के सी.एम. सचिवालय में दर्ज हुई। वहां से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने शिकायत पर केरल प्रशासन से चर्चा कर उन भाईयों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराने व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

कुशवाह बंधुओं के मुरैना जिले के गाँव में उनके खेत में फसल खड़ी हुई है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि आपके खेत की फसल को ग्राम पंचायत सचिव के मार्गदर्शन में आपके परिवार के लोगों द्वारा कटवा लिया जायेगा। आप लोग इस चिंता से बेफिक्र रहें। दोनों भाइयों ने अपने गांव के लोगों से भी बात की, तो उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि आपके खेत की फसल कट रही है। गांव के लोगों ने उन्हें सुरक्षित रहने की समझाइश दी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com