इंदौर के नव निर्वाचित महापौर ने आज निवास पर सीएम शिवराज से की सौजन्य भेंट
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में इन दिनों लगातार मुलाकातों का दौर जारी है, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर के नव निर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की हैं। इस दौरान इनके बीच इंदौर के विकास के संबंध में चर्चा हुई है।
MP के जनप्रिय मुख्यमंत्री से भोपाल में भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया: पुष्यमित्र भार्गव
इंदौर के नव निर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ट्वीट कर कहा कि, जन-जन की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए अहर्निश संकल्पित, मध्यप्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रदेश के विकास, अंत्योदय और गरीब कल्याण के लिए समर्पित आपका व्यक्तित्व और कृतित्व मेरे लिए प्रेरणासिन्धु है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा-
इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर के नव निर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) ने आज निवास पर सौजन्य भेंट की। इंदौर के विकास के संबंध में उनसे सकारात्मक चर्चा हुई। मुझे प्रसन्नता है कि जनसेवा और विकास के प्रति वे पूर्णत: गंभीर व संकल्पित हैं। वे सेवा के अपने सभी संकल्पों को सिद्ध करें, शुभकामनाएं!
बताते चले कि, बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव अब इंदौर के महापौर बन चुके हैं, पुष्यमित्र भार्गव ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करते हुए नया इतिहास रचा है, इतना ही नहीं पुष्यमित्र भार्गव की महाविजय के साथ बीजेपी ने जीत का परचम भी लहरा दिया है, पुष्यमित्र भार्गव ने जीत के बाद मैदान संभाल लिया है ओर पुष्यमित्र भार्गव लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लोगों से मेल मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।
अब जल्द ही महापौर की कुर्सी पर होंगे विराजित :
अब जल्द ही इंदौर के नए महापौर पुष्यमित्र भार्गव महापौर की कुर्सी पर विराजित होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त में उनका शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। हालांकि अभी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।