नरोत्तम मिश्रा को राज्य शासन के अधिकृत प्रवक्ता की सौंपी जिम्मेदारी

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा कर रख दिया है वहीं इस बीच राज्य शासन ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
गृहमंत्री को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
गृहमंत्री को मिली ये बड़ी जिम्मेदारीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा कर रख दिया है वहीं कोरोना संकटकाल के बीच सरकार संक्रमण से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जहां इन प्रयासों के बीच आज राज्य शासन ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, बता दें कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सरकार का अधिकृत प्रवक्ता बनाया।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के गृह मंत्री को राज्य शासन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश की सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि कोरोना काल में गृह मंत्री के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी कर दिए हैं।

राज्य शासन ने मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी
राज्य शासन ने मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपीRaj Express

कोरोना काल में काफी एक्टिव रहे हैं नरोत्तम मिश्रा :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोना काल में काफी एक्टिव रहे हैं, एक्टिव नेताओं की लिस्ट में शामिल रहे मंत्री ने कई अस्पतालों का निरीक्षण भी किया है। इसके साथ कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोना प्रक्रिया को लेकर कई बैठक भी की। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रदेश के गंभीर स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं, इसलिए नरोत्तम मिश्रा को राज्य सरकार का अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 12,379 संक्रमित

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,379 संक्रमित मिले हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, 30 अप्रैल को 103 मौतें सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज की गईं, जबकि मौतों की वास्तविक संख्या ज्यादा है, बता दें कि एक्टिव केस में तीसरे दिन भी कमी आई है, अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 88,511 हो गई है।

आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वही किसी भी कोरोना संक्रमित को टेस्टिग व इलाज में परेशानी न हो इसके लिए लगातार मंत्री अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं, इस बीच आज भी नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- दतिया जिला अस्पताल में पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co