गुना के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सौंपी रतलाम जिले की जिम्मेदारी

रतलाम, मध्यप्रदेश। अब कुमार पुरुषोत्तम होंगे रतलाम के कलेक्टर, विकट परिस्थिति में श्री डांड की सक्रियता नहीं दिखने से सरकार ने लिया ये निर्णय।
कुमार पुरुषोत्तम होंगे रतलाम के कलेक्टर
कुमार पुरुषोत्तम होंगे रतलाम के कलेक्टरSunil Saraswat

रतलाम, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को काबू करने में असमर्थ जिला प्रशासन को देख सरकार ने रतलाम के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर गोपाल चंद्र डांड का तबादला कर दिया है, अब गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम रतलाम के कलेक्टर होंगे, बता दें कि अपनी ढीली कार्यप्रणाली के चलते से गोपाल चंद्र डांड रतलाम में एक वर्ष का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके, मात्र लगभग नौ महीनों के कार्यकाल में ही उन्हें हटा दिया गया है।

रतलाम प्रशासन की लचरता से काबू नहीं हो पा रहा था कोरोना संक्रमण

बताते चलें कि पूरे जिले में प्रशासन की पकड़ नहीं कर पाने के चलते प्रशासनिक में पिछले एक सप्ताह से ये बात चल रही थी की मौका मिलते ही रतलाम कलेक्टर में बदलाव होना ही है, उल्लेखनीय है कि गोपाल चंद्र डांड अपने निर्णय लेने की क्षमता को लेकर प्रशासन में अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे, डांड के लचर रवैये के कारण ही प्रशासन के उनके मातहत कर्मचारी और अधिकारी भी उनके कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं थे, पूरे जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी क्षमता से कार्य करने की छूट भी उन्होने नहीं दी और साथ ही ना खुद कोई कड़ा निर्णय ले पाते थे।

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण में लॉ एन्ड आर्डर एक बड़ा विषय रहा जिसको लेकर भी गोपाल चंद्र डांड पिछले कोरोना काल के अनुभवों से गुजर चुके, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के प्रशासनिक अनुभव का लाभ भी नहीं ले सके, बेशक यह प्रशासनिक बदलाव है लेकिन प्रशासन के अन्य सक्रिय अधिकारी और कर्मचारी इस बदलाव से राहत महसूस कर रहे हैं। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर पैनी नजर और उचित समावेश नहीं होने के चलते अंतत: सरकार ने रतलाम कलेक्टर को बदलने का निर्णय लिया।

सूत्रों का कहना है गोपाल चंद्र डांड रतलाम से ही रिटायर्ड होना चाह रहे थे इसलिए कोई सक्रियता नहीं दिखाई और सब को साधने के चक्कर में वे उनकी यह इच्छा पूरी नहीं कर सके। प्रशासनिक आदेश के अनुसार वे अब अपनी बाकी सेवा भोपाल में देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com