बरही : जज्बा कायम है कोरोना योद्धाओं का

बरही, मध्य प्रदेश : कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा के बीच जिस प्रकार से कोरोना योद्धाओं ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, वह वास्तव में ही काबिले तारीफ है।
जज्बा कायम है कोरोना योद्धाओं का
जज्बा कायम है कोरोना योद्धाओं काAjay Verma
Author:

बरही, मध्य प्रदेश। कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा के बीच जिस प्रकार से कोरोना योद्धाओं ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, वह वास्तव में ही काबिले तारीफ है। चाहे पुलिस प्रशासन हो, नगरीय प्रशासन हो या स्वास्थ्य विभाग का अमला हो सभी लोगों ने यथासंभव अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण रूप से किया है। इसी कड़ी में नगर परिषद बरही अंतर्गत शासकीय चिकित्सालय बरही में पदस्थ सुनील नागवंशी, पवन नायडू, रश्मि खटीक एवं सदस्य समस्त स्टाफ ने जिस प्रकार से करोना महामारी के बीच अपने दायित्व का निर्वहन किया है उसकी संपूर्ण जनमानस ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।

ब्लड प्रेशर हाई की स्तिथि में भी लिया सैंपल :

ज्ञात हो कि शासकीय चिकित्सालय बरही में अब तक लगभग 400 से 500 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। जिसमें दो या तीन ही पाए गए हैं तथा वह भी अपना इलाज करा कर वापस आ चुके हैं।

सावधानी हटी दुर्घटना घटी :

जानकारी अनुसार कोविड-19 का सैंपल बहुत ही सतर्कता पूर्वक लिया जाता है जिसमें पीपीई किट पहनने के साथ-साथ अन्य भी कई प्रकार की सावधानियां रखी जाती है। इसी तारतम्य में सुनील नागवंशी जो कि पीपीई किट पहनकर सैंपल लेने जा रहे थे उसी समय उनका बीपी बढ़ने व स्वास्थ्य खराब होने के कारण 1 दिन सैंपल देरी से लिया गया, तथा स्वास्थ्य ठीक होने उपरांत पुनः अपने दायित्वों का निर्वहन भली-भांति करने लगे, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों को यह विदित होता है कि थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे व हमारे परिवार के लिए प्राण घातक हो सकती है, उनके इस कर्तव्यनिष्ठा से निश्चय ही कोविड-19 जैसी राष्ट्रीय महामारी में विजय प्राप्त कर सकेंगे । संपूर्ण नगर में सभी कॉरॉना योद्धाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com