डॉ. मिश्रा का बयान
डॉ. मिश्रा का बयानPriyanka Yadav-RE

दिग्गी ने जिस तालिबानी तरीके से CM से मिलने का समय मांगा है, वह ठीक नहीं: डॉ. मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दिग्विजय सिंह के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात को लेकर बयान दिया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दिग्विजय सिंह के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात को लेकर बयान दिया है। दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय की भाषा ‘तालिबानी’ तरीके की।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

दिग्विजय सिंह द्वारा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के आगे धरना देने की घोषणा के बीच डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- दिग्विजय सिंह ने जिस तालिबानी तरीके से मुख्यमंत्री चौहान से मिलने का समय मांगा है, वह ठीक नहीं है। राजनीतिक पाखंड के लिए उन्होंने जिस भाषा का उपयोग किया, वह एक पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद के मुंह से शोभा नहीं देती। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान से राज्य में कोई भी मिल लेता है, वे स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह ने समय मांगने के लिए जो तालिबानी भाषा इस्तेमाल की, वह बिल्कुल उचित नहीं।

बता दें दिग्विजय सिंह ने कल कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वे आज मिलना चाहते हैं, ताकि टेम और सुठालिया परियोजना के डूब प्रभावितों के संबंध में चर्चा हो सके। श्री सिंह का दावा है कि श्री चौहान के कार्यालय की ओर से उनकी और मुख्यमंत्री की मुलाकात के लिए 21 जनवरी को सवा 11 बजे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन एक दिन पहले अचानक मुलाकात के लिए मना कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना देने की घोषणा की थी।

कांग्रेस पर कसा तंज :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर करारा तंज कसा है। मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस का एक मात्र काम सिर्फ कमियां ढूंढने का है। आपदा के समय में भी जनता के बीच कहीं नहीं दिखाई देने वाली कांग्रेस और उसके नेता बस कमरे में बैठ कर ट्वीट करना ही जानते हैं। वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि UP Elections में कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' स्लोगन की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका मौर्य और मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने प्रियंका गांधी के अभियान की पोल खोल दी है। कांग्रेस में किस तरह महिलाओं ‌की उपेक्षा व उत्पीड़न होता है अब सब जान चुके हैं।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि वैश्विक नेता प्रधानमंत्री को मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने दुनिया के नेताओं पर किए गए सर्वे में 71% रेटिंग के साथ पहले नंबर पर रखा है। मोदी के रूप में एक सर्वाधिक लोकप्रिय ‌नेता देश को मिला है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा के 10 दिवसीय बूथ विस्तारक कार्यक्रम के तहत आज भोपाल के रविशंकर नगर स्थित बूथ क्रमांक 216 में शामिल होऊंगा।

कोरोना को लेकर दिया बयान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,603 नए केस आए हैं, जिनमें से 121 पुलिसकर्मी हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 55,085 है, जिनमें 966 पुलिसकर्मी शामिल हैं। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 92.29% है। पिछले 24 घंटे में 79,751 टेस्ट हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com