शिवपुर तीर्थ जैन मंदिर में हुई चोरी, जैन समाज ने ज्ञापन दिया

हाटपिपलिया, देवास: शिवपुर तीर्थ जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना के विरोध में सकल जैन समाज ने ज्ञापन दिया। विरोधस्वरुप डॉ. मुखर्जी चौक से तहसील कार्यालय तक नारे लगाते हुए निकाली रैली।
शिवपुर तीर्थ जैन मंदिर में हुई चोरी
शिवपुर तीर्थ जैन मंदिर में हुई चोरी अनिल धौसरिया
Submitted By:

राज एक्सप्रेस। शिवपुर समीपस्थ जैन तीर्थ मंदिर में गत रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना के विरोध में सकल जैन समाज द्वारा डॉ. मुखर्जी चौक से तहसील कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए, चोरी की घटना की निंदा के नारे लगाते हुए, तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां पर तहसीलदार महोदया की अनुपस्थिति में ऑफिस कानूनगो चुन्नीलाल निम्बावत को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की गई कि, क्षेत्रीय तीर्थ शिवपुर काफी प्रसिद्ध होकर सकल जैन समाज की आस्था का केंद्र हैं। जहां पर गत रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा कारित की गई चोरी की घटना पर सकल जैन समाज में रोष व्याप्त हैं।

दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं चोरों के हौसले :

क्षेत्र में चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं और क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। हमेशा से हमारा क्षेत्र शांत रहा है। किंतु हाली के कुछ दिनों से क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। इसका मूल कारण पुलिस प्रशासन की उदासीनता रही हैं। शिवपुर तीर्थ मंदिर इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद है की धार्मिक स्थानों पर चोरों द्वारा सामूहिक रूप से योजनाबद्ध तरीके से वारदातें की जा रही हैं।

मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड- कैमरे भी लगे हैं :

मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। जिसमें चोरों द्वारा की गई वारदात रिकॉर्ड हो गई हो कर चोरों के चेहरे, कद, काठी स्पष्ट दिख रहे हैं। जिससे आरोपियों को पकड़ने में आसानी होगी। सकल जैन समाज हाटपीपल्या शिवपुर तीर्थ जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं दोषियों से मूर्ति व आभूषण प्राप्त किए जाए और उन्हें दंडित किया जाए। अन्यथा समाज जन को मजबूरन आंदोलनात्मक कार्यवाही करनी पड़ेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co