फिर एक हादसा: सागर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 वर्षीय बालक की मौत

सागर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, मंडला के बाद अब एक और हादसे की खबर सागर जिले से सामने आई है, सागर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा।
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 वर्षीय बालक की मौत
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 वर्षीय बालक की मौतSocial Media

सागर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच हादसों की खबरें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, प्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, मंडला के बाद अब एक और हादसे की खबर सागर जिले से सामने आई है, बता दें कि मध्यप्रदेश के सागर जिले के बांदरी क्षेत्र में बंडा-बांदरी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मासूम बालक की मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा :

दर्दनाक हादसे की खबर सागर ज़िले की है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सागर जिले के बांदरी क्षेत्र में बंडा-बांदरी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच वर्षीय बालक की नीचे दबने से मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि बंडा-बांदरी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी, इसी दौरान पांच वर्षीय राज पिता धर्मेंद्र अहिरवार निवासी पहरगुंवा शौच से लौट रहा था, अचानक राज सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ट्रैक्टर को मोड़ा, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हुई और पलट गई जिससे ट्रॉली की चपेट में मासूम आ गया।

पुलिस मौके पर पहुंची :

बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस और रहगीरों ने ट्रॉली के नीचे दबे बालक को निकाला और अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया, इस घटना के बाद से यहां के हालात और भी अधिक तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं। वहीं बता दें कि घटनाक्रम देख ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़ चालक फरार हो गया, इस मामले में बांदरी पुलिस से ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर थाने में खड़ी कराई है, वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मिनी ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हुआ है, इस हादसे में 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मंडला हादसा: बारातियों से भरी मिनी ट्रक पलटी, हादसे में 5 की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com