उज्जैन जिले के नलखेड़ा में लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा वर्षा का दौर

उज्जैन जिले के नलखेड़ा में रविवार से प्रारम्भ हुआ झड़ी का यह दौर लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम के रूप में वर्षा जारी रही।
उज्जैन जिले के नलखेड़ा में लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा वर्षा का दौर
उज्जैन जिले के नलखेड़ा में लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा वर्षा का दौरराजएक्सप्रेस, संवाददाता

उज्जैन, नलखेड़ा, मध्य प्रदेश :- मंगलवार को भी दिनभर लगातार वर्षा का दौर जारी रहा। यह दौर रविवार प्रात: से अनवरत जारी है। मंगलवार को दिनभर रिमझिम के रूप में वर्षा जारी रही।

रविवार से प्रारम्भ हुआ झड़ी का यह दौर लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम के रूप में वर्षा जारी रही।

क्षेत्र में गत लगभग एक पखवाड़े से जारी वर्षा से सभी तालाब, स्टापडेम भर गए है व अधिकांश का ओवरफ्लो चालू हो गया है। क्षेत्र के लालूखेड़ी बांध, गोंदलमऊ तालाब आदि के ओवर फ्लो चालू हो गए हैं।

लगातार हो रही वर्षा से भूजल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र के कुएं, नलकूप आदि जल स्त्रोतों में भी जल स्तर काफी बढ़ गया है।

जल स्त्रोतों का जल स्तर बढ़ जाने से किसानों को अब रबी फसल में सिंचाई के पानी की भरपूर उपलब्धता की आस भी बढ़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नलखेड़ा में मंगलवार प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 18.3 मिमी (0.73 इंच) वर्षा दर्ज की गई।

01 जून से मंगलवार प्रात: 8 बजे तक कुल 678 मिमी (26.69 इंच) वर्षा दर्ज की जा चुकी है जो कि आगर जिले में सर्वाधिक है।

वही लगातार वर्षा से तहसील के ग्राम गोठड़ा के समीप बने कुंडालिया डेम के केचमेंट एरिया में जल स्तर बढऩे से मंगलवार को दो गेट खोल कर 301.58 क्युमेक पानी छोड़ा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co