आज शाम को सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
आज शाम को सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठकSocial Media

आज शाम को सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कोरोना के हालातों पर करेंगे चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं, कोरोना विस्फोट के बीच आज शाम 5 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, बता दें इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना विस्फोट के बीच आज शाम 5 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है, बैठक में सीएम मंत्रियों से कोरोना के हालातों पर चर्चा करेंगे।

आज शाम 5 बजे सीएम वीसी के जरिए मंत्रियों से करेंगे चर्चा :

बता दें कि एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज हर दिन कोरोना की समीक्षा कर रहे हैं, आज भी कोरोना के रोकथाम को लेकर अधिकारियों और कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज मंत्रालय में पहले नियंत्रण की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे, इसके बाद शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मंत्रियों से कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा करेंगे।

बताते चलें कि शिवराज सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए एक ओर जहां सख्ती बरत रही हैं तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल में सुविधाओं को लेकर लगातार चर्चा कर रही है, गुुरुवार को देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों से अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर व बेड की व्यवस्था का फीडबैक लिया, इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना के टेस्ट सही ढंग से किए जाएं, कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्ति की जांच हो।

इस बीच कल पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक है, लेकिन अभी टोटल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। कोविड-19 का एक बड़ा हिस्सा वैक्सीन मैनेजमेंट वेस्टेज को रोकना भी है, उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने का प्रयास हो, वहीं उन्होंने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने के लिए भी मुख्यमंत्रियों से कहा है।

आपको बताते चलें कि गुरुवार को मध्यप्रदेश में कुल 4324 नए कोरोना मरीज मिले हैं, अब तक 3 लाख 22 हज़ार 338 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई है, मध्यप्रदेश में अब तक 4113 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ाते प्रकोप को देखते हुए सीएम लगातार कोरोना से बचाव के लिये लोगों से मास्क के उपयोग की अपील कर रहे है, सीएम ने कहा कि बचाव की सावधानियों को न छोड़े, यह सभी नागरिकों के हित में है कि भीड़ से बचें, मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com