CM ने वीसी के माध्यम से अनूपपुर जिले की समीक्षा की
CM ने वीसी के माध्यम से अनूपपुर जिले की समीक्षा कीSocial Media

आज सुबह CM शिवराज ने वीसी के माध्यम से अनूपपुर जिले की समीक्षा की, दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश : आज सीएम शिवराज ने निवास से वीसी के माध्यम से अनूपपुर (Anuppur) जिले में संचालित विकासकार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

मध्यप्रदेश। आये दिन एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठकें लेकर अधिकारियों और कलेक्टरों को निर्देश दे रहे है। आज फिर सीएम शिवराज ने सुबह निवास से अनूपपुर जिले की समीक्षा की, इस दौरान सीएम शिवराज ने कई निर्देश दिए है।

वीसी के माध्यम से आज प्रात: सीएम ने ली बैठक :

मिली जानकारी की मुताबिक, आज सीएम शिवराज ने निवास से वीसी के माध्यम से अनूपपुर (Anuppur) जिले में संचालित विकासकार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मानपुर विधायक एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वचरुअल रूप से शामिल हुए।

हम बेहतर काम करते हुए अपने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं : CM

समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले नवरात्र के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा- देवी मां आप सभी पर कृपा की वर्षा करें। हम बेहतर काम करते हुए अपने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं। सब सुखी हो, निरोगी हो, सबका मंगल और कल्याण हो। यही प्रार्थना हैं।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण हों, कार्य समय सीमा में हों, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, इस संकल्प के साथ हम अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहें। हमारा सदा से ही बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने का भाव रहा है। परंतु विलंब, अनियमितता के प्रकरणों में दंड और विधिक कार्रवाई करनी पड़ती है, जिसका मुझे भी दु:ख होता है। हमारा प्रयास यह हो कि विकास और जनकल्याण के कार्य सकारात्मक वातावरण में ही हों।

वहीं, मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले में शिशु मृत्यु दर में सुधार और टी.बी. के प्रबंधन में जिले द्वारा राज्य में प्रथम स्थान पर प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह संपूर्ण टीम के परिश्रम और प्रभावी समन्वय से ही संभव हुआ है। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में ग्रामवासियों को विश्वास में लेकर योजना का क्रियान्वयन किया जाए। जिन गांवों में पानी के स्त्रोत नहीं है, वहां भू-जल स्तर ऊपर उठाने के लिए चेक डैम, स्टॉप डैम और तालाब विकसित करने की योजना बनाकर, उसका क्रियान्वयन किया जाये।

आगे सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तकनीकी कारणों से कोई गरीब वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना बहुत आवश्यक है। अमृत सरोवरों का निर्माण प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुरूप हो तथा प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि नियमित रूप से अमृत सरोवरों की निर्माण गतिविधियों का निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने फरवरी-मार्च माह में 10 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार नहीं पहुंचने के कारणों की जानकारी प्राप्त की और कलेक्टर को पोषण आहार वितरण की निरंतर क्रॉस चेकिंग के निर्देश दिये है।

मुख्यमंत्री को बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 577 ग्रामों में कार्य किया जाना है, जिनमें से 77 योजनाओं में पानी आना आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री जी ने 15 दिन में पुन: इन गांवों की‍ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में 221 शिविर लगाए गए। जिसमें 11 हजार आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 967 का निराकरण कर लिया गया है। ऊर्जा साक्षरता अभियान में सभी छात्रावासों को जोड़ा जा रहा है।

  • जिले में 107 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है,‍ जिनमें से 81 का कार्य आरंभ हो चुका। जिले के गैर कृषि फीडरों से 23.35 घंटे और मिश्रित फीडरों से 21.36 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

  • एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के अंतर्गत जिले की 1145 आंगनवाडी केन्द्रों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गोद लिया है। जिले के 190 आंगनवाड़ी केन्द्रों की बाउण्ड्रीवाल बनाने का कार्य जारी है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।


  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के अंतर्गत 283 गांवों के 35 हजार परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 85 एकड़ भूमि में लेमन ग्रास लगाने के लिए अभियान चलाया गया है। एक जिल एक उत्पाद अंतर्गत गुल बकावली, टमाटर व कोदो की पैकेजिंग और ब्राडिंग हेतु कार्य किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com