जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते : ओपीएस भदौरिया

शिवराज सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने अवैध उत्खनन के मुद्दे पर गोविंद सिंह पर पलटवार किया है और नसीहत दी है कि जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते।
मीडिया से बात करते ओपीएस भदौरिया
मीडिया से बात करते ओपीएस भदौरियाRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस लगातार मध्यप्रदेश सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह मुख्यमंत्री सहित उनकी सरकार पर लगातार अवैध उत्खनन करने वालों को संरक्षण देने के आरोप लगाते रहते हैं। लेकिन अब शिवराज सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने अवैध उत्खनन के मुद्दे पर गोविंद सिंह पर पलटवार किया है और नसीहत दी है कि जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भिंड दौरे के लिए रिसीव करने ग्वालियर आए राज्यमंत्री भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल की गलत नीतियों का भुगतान आज मध्यप्रदेश की जनता भुगत रही है। भदौरिया ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कांग्रेस के शासनकाल में बढ़ी थी, तीन बार कांग्रेस ने पेट्रोल पर टैक्स बढ़ाए हैं। चूंकि पेट्रोल डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट से तय होते हैं, हमारा नियंत्रण नहीं होता फिर भी हमारी सरकार ने पूरे एक डेढ़ साल के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल पर कोई कर नहीं बढ़ाया जो टैक्स कांग्रेस बढाकर गई है उसकी वजह से आम आदमी पर बोझ पड़ा हैं। हम भी चाहते हैं कि पेट्रोल डीजल के दाम कम होने चाहिए और इसके लिए सरकार प्रयासरत है।

श्रद्धा पांढरे के ट्रांसफर को बताया रुटीन प्रक्रिया :

राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धा पांढरे का भरपूर सहयोग किया है जब भी उन्होंने कोई कार्रवाई की तो उसमें सरकार का समर्थन उनको था। रहा सवाल स्थानांतरण और पद स्थापना ये शासन की अपनी प्रक्रिया है उसी के तहत कार्यवाही होती है, कोई अधिकारी कहीं भी स्थाई रूप से नहीं रहता। मंत्री भदौरिया ने कांग्रेस के अवैध उत्खनन और श्रद्धा पांढरे से डरने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए, कांग्रेस के शासन में अवैध उत्खनन होता था भाजपा के शासन में नहीं होता और यदि होता है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस और माफिया के बीच गठबंधन जैसी कोई बात सरकार की नजर में नहीं है यदि ऐसी कोई बात सामने आती है तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को दी नसीहत :

राज्यमंत्री भदौरिया ने दावा किया कि भाजपा के शासनकाल में मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन पूरी तरह से बंद हैं। जहां भी इस तरह की गतिविधिया होती हैं वहां शासन और प्रशासन सख्त कार्रवाई करता है। कोंग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह के आरोपों के सवाल पर राज्यमंत्री भदौरिया ने आरोप लगाने के अलावा और कर भी क्या सकते हैं? वे खुद अपने कार्यकाल में अवैध उत्खनन नहीं रोक पाए और ये उन्होंने खुद ही कहा था। वे इस समय खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। भदौरिया ने डॉ.गोविंद सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें आत्म विश्लेषण करना चाहिए आरोप लगन ऐसे पहले क्योंकि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co