इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने छोड़ा पत्र
हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से सामने आई बड़ी खबर
राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली
इंदौर में एक मिठाई की दुकान पर मिला ये पत्र
ये धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप
पुलिस चिट्ठी छोड़ने वाले शख्स की कर रही तलाश
इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी से खबर मिली है कि, इंदौर शहर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ये पत्र इंदौर की एक मिठाई की दुकान से मिला है, इस खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया।
अज्ञात व्यक्ति ने मिठाई की दुकान पर छोड़ा पत्र
मिली जानकारी के मुताबिक, मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने ये पत्र छोड़ दिया है, जिसे मिठाई की दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया। इस पत्र में इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रुकने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप-
राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से जिला व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुटी गई है। पुलिस पत्र छोड़ने वाले शख्स का पता लगाने में जुटी हुई है।
बताते चले कि, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है, ऐसे में ये यात्रा’ 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में पहुंचने वाली थी, लेकिन अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा के शेड्यूल में बदलाव किया गया। अब यात्रा 20 नवंबर की जगह 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में दाखिल होगी, यह फैसला बैठक के बाद लिया गया है। ऐसे में राहुल गांधी को यात्रा के तहत इंदौर में स्थित खालसा कालेज में रुकने पर बम से उड़ाये जाने की धमकी मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।