राहुल गांधी-कमलनाथ को जान से मारने की धमकी से मचा हड़कंप
राहुल गांधी-कमलनाथ को जान से मारने की धमकी से मचा हड़कंपSocial Media

राहुल गांधी और कमलनाथ को जान से मारने की धमकी से मचा हड़कंप- कांग्रेस नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

मध्यप्रदेश। राहुल गांधी और कमलनाथ को मारने की धमकी से भरे एक पत्र ने राजनीतिक उबाल ला दिया है, जिसके बाद कई कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आये है।

मध्यप्रदेश। इंदौर में मिले एक सनसनीखेज लेटर से हड़कंप मच गया है। इस लेटर में राहुल गांधी और कमलनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंदौर आने पर बम विस्फोट करने एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भी गोली मारने की धमकी से भरे एक पत्र ने राजनीतिक उबाल ला दिया है।

राहुल गांधी और कमलनाथ को मिली धमकी-

इंदौर की एक मिठाई की दुकान पर आए पत्र से सनसनी फैल गई, ये खत कोरियर के माध्यम से दुकानदार को मिला है।इस खत में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, साथ ही कमलनाथ को गोली से मारने की धमकी दी है।जिसके बाद पुलिस ने धमकी भरे खत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है।

खबर मिली है कि, पत्र भेजने वाले ने अपनी पहचान रतलाम के भाजपा विधायक चेतन कश्यप के रूप में बताई है। बताया जा रहा है कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के नमकीन व्यापारी ने यह पत्र पुलिस को सौंपा है, इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच सहित राज्य की अलग-अलग टीमें लगीं हुईं है।पुलिस का कहना है कि, वह इस मामले में जांच कर रही है।

भाजपा विधायक चेतन कहा- ये मुझे बदनाम करने की साजिश

बता दें, राहुल गांधी के नाम धमकी वाले पत्र के लिफाफे पर प्रेषक के तौर पर बीजेपी विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है। इस बारे में भाजपा विधायक ने कहा- "ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना देना नहीं है, यह मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र है"

धमकी मिलने पर कमलनाथ ने कहा-

इधर धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद शहर कांग्रेस तल्ख हो गई है। कांग्रेस के इन दोनों नेताओं को जान से मारने की धमकी मिलने पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। सुरक्षा के मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं, पूरी सुरक्षा पुलिस प्रशासन के हाथ में है।

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा-

इस मामले में कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- श्री राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा देश की एकता, सद्भावना और भाईचारे को जोड़ने का काम कर रही है और देश को तोड़ने वाली ताकतें धमकी भरे पत्र से माहौल करने की कोशिशें कर रही है, मगर कांग्रेस डरने वाली नहीं है । पुलिस प्रशासन धमकी भरे पत्र वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।

इस मामले में जीतू पटवारी ने कही ये बात

इस मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि, देश में नफ़रत के माहौल को प्यार में परिवर्तित करने के संकल्प के साथ राहुल जी Bharat Jodo Yatra पर निकले है। जनता द्वारा अभूतपूर्व दुलार विपक्ष को सता रहा है। इसलिए कई प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे है। लेकिन मप्र की जनता को राहुल जी का बेसब्री से इंतज़ार है।

गीदड़ धमकियो से डर जाये वो बंदे नही हैं: पीसी शर्मा

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, गीदड़ धमकियो से डर जाये वो बंदे नही हैं हम, कायर नफरतियो से कोई कह दे,कि औकात में रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com