कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट इफ़ेक्ट: 3 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इन क्षेत्रों में कोविड पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं होने पर मिली राहत, 3 कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया गया स्केल डाउन।
कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट इफ़ेक्ट
कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट इफ़ेक्टSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी बीच राहत वाली खबरें भी सामने आ रही हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने पूर्व में घोषित तीन कंटेनमेंट क्षेत्रों को स्केल डाउन किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार -

जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के जिन तीन कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्केल डाउन किया गया है, उनमें दुर्गा नगर, फॉर्चयून प्राइड कॉलोनी और अहाता रुस्तम खान शामिल है। इन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन को विशेष रूप से प्रतिबंधित किया गया था जिसे अब समाप्त किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे।

इन तीन क्षेत्रों में आई कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट :

मध्यप्रदेश शहर के इन तीन कंटेनमेंट क्षेत्रों में अंतिम कोविड पॉजिटिव मरीज पुष्टि होने के बाद से लगातार 28 दिन तक कोई और रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। जिस कारण लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के कोविड-19 कंटेनमेंट प्लान के दिशा निर्देशों अनुसार इन क्षेत्रों का स्केल डाउन किया गया है।

आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संकटकाल और लॉक डाउन की स्थिति में दिए गए दिशा निर्देशन में कंटेनमेंट क्षेत्रों में लोगों पर नजर रखने एवं लॉक डाउन नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है जैसे ऐसे ही हर क्षेत्रों में स्थिति ठीक होने पर जल्दी ही मुक्त किया जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com