मप्र कैबिनेट बैठक
मप्र कैबिनेट बैठकSocial Media

मप्र कैबिनेट बैठक में 3 नए जिले बनाए जाने की मंजूरी

मध्यप्रदेश में 3 दिन में दूसरी बार कैबिनेट की बैठक करने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, 3 नए जिले बनाए जाने की मंजूरी दी है।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सियासत जारी है। प्रदेश के बागी विधायकों को मनाने के लिए कमलनाथ सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को वल्लभ भवन में 3 दिन में दूसरी बार कैबिनेट की बैठक करने पहुंचे। चर्चा है कि इस बैठक में मैहर, चाचौड़ा और नागदा को जिला बनाया है। इससे पहले रविवार को कैबिनेट की बैठक में संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां और कर्मचारियों के डीए बढ़ाए जाने को लेकर फैसला लिया गया था।

मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि मैहर (सतना) को जिला बनाया जाए। सियासी घटनाक्रम के बीच वे 4 से 5 बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। इससे पहले भी वे सीएए को लेकर अपनी पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नजर आए थे। वे खुले मंच से कह चुके हैं कि जो उनके क्षेत्र के विकास की बात करेगा, वे उसके साथ रहेंगे।

चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह, चाचौड़ा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। वे भी कई बार अपनी ही सरकार को इस मुद़्दे को लेकर घेर चुके हैं। बता दें कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह दिग्विजय सिंह के भाई हैं।

नागदा से विधायक दिलीप सिंह गुर्जर भी जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो 4 बार विधायक बनने के बाद भी मंत्री नहीं बनाए जाने से भी दिलीप सरकार से नाराज हैं।

आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में कमलनाथ सरकार के उमंग सिंघार, सज्जन वर्मा, तरूण भनोट, लखन यादव, लखन घनघोरिया, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह, हर्ष यादव मंत्री शामिल हुए। अन्य मंत्री दिग्विजय सिंह के साथ बेंगलुरु में बागी विधायकों को मनाने गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह सीएम हाउस में कुछ विधायकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com