एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या Deepika Pal - RE

पत्नी-बेटे समेत मिली पूर्व सैनिक की लाश: हत्या की आशंका,फैली सनसनी

सागर, मध्यप्रदेश : एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस द्वारा मामले पर जांच जारी।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है इसके चलते ही प्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों में एक दंपती के साथ एक नाबालिग की लाश एक कमरे में खून से सनी मिली। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी और हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस को परिवार के बड़े बेटे पर संदेह है जो हत्या के बाद से नदारद है।

क्या है पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह हत्या का मामला जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र के आनंद नगर से सामने आया है जिसमें मृतक परिवार के मुखिया आर्मी रिटायर्ड हैं। जिनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे है। हत्या के बाद आर्मी रिटायर्ड दंपती और एक नाबालिग बेटे की लाश कमरे में पड़ी हुई थी, पड़ोसियों ने घर से बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा तीनों के मुंह व नाक से निकला खून फर्श पर पड़ा हुआ था। वहीं हत्या के बाद से ही परिवार का बड़ा बेटा फरार है, पुलिस को बड़े बेटे पर हत्या का संदेह है। मामले में मृतक रामगोपाल के सहकर्मी ने बताया कि, मृतक 23 जनवरी से ड्यूटी पर नहीं आया था और उसका फोन भी बंद था इसकी जानकारी लेने घर पहुंचा तो बड़े बेटे ने देवरी जाने की बात कही थी।

घटनास्थल से संदिग्ध खत हुआ बरामद :

पुलिस को घटनास्थल से एक खत मिला है जिसमें लिखा है कि मैंने जो कृत्य किया है वह क्षमा करने योग्य नहीं है, इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। इस पत्र की लिखावट से विकास की लिखावट का मिलान करने पर हत्या करने का शक बड़े बेटे पर ही जा रहा है वही जांच के दौरान पुलिस को किचन से खीर और रबड़ी, गुड़ की चाशनी रखी मिली जिसमें तीनों के सैंपल लिए गए है वहीं आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने खाने में जहर मिलाकर तीनों को दिया होगा। फिलहाल पुलिस द्वारा तीनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के मर्चुरी में रखवा दिया गया है वहीं परिजनों को सूचना दी गई है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com