मध्य प्रदेश में एक और टाइगर की मौत! आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघिन टी-20 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
मध्य प्रदेश में बाघिन टी-20 की मौत
मध्य प्रदेश में बाघिन टी-20 की मौतSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघिन टी-20 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। संजय टाइगर रिजर्व के दुबरी अभ्यारण्य में बाघिन की जहर खाने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस और वनविभाग की संयुक्त टीम ने बाघिन की हत्या के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने बताया:

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि, करीब 15 दिन पहले बाघिन ने उनके पालतू जानवर का शिकार किया था। इसके बाद उन्होंने बाघिन को ठिकाने लगाने का मन बनाया। बाघिन को मारने के लिए उन्होंने मांस में जहर मिलाकर बाघिन के पास रख दिया, जहां वो रोज शाम को आती थी। जहरीला मांस खाने से बाघिन की मौत हो गई।

डेढ़ साल पहले पन्ना से लाया गया था:

बता दें कि, बाघिन टी-20 को करीब डेढ़ साल पहले 25 मार्च 2018 को पन्ना टाइगर रिजर्व से लाया गया था। पन्ना से लाने के बाद बाघिन को संजय दुबरी टाइगर रिजर्व के दुबरी परिक्षेत्र के कंजरा स्थित टाईगर बाड़े में छोड़ दिया गया था। कंजरा बाड़े में डेढ़ माह पहले उसे पोड़ी के बूढऩडोल जंगल में वन अमले की उपस्थिति में कॉलर आईडी लगाकर छोड़ दिया गया था।

प्रशासन की लापरवाही:

पुलिस आरोपियों से पूछ-ताछ कर रही है। बाघिन की इस प्रकार मौत के मामले में टाइगर रिजर्व की लापरवाही सामने आ रही है। मृतक बाघिन को कोलर आईडी लगाया गया था और उसकी लोकेशन दो महीने से नहीं मिल रही थी। इसके बाबजूद भी टाइगर रिजर्व के अधिकारी चुपचाप बैठे रहे।

5 दिन पहले ही हो गई थी मौत:

बताया जा रहा है कि, बाघिन की मौत 5 दिन पहले हुई थी। वनविभाग की टीम को बाघिन का शव जंगल में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, बाघिन को जहर देकर मारा गया है। टाइगर रिजर्व के अधिकारी पूरी घटना को नए सिरे से बता रहे हैं। बाघिन का सिर्फ कंकाल मिला है। इससे संभावना जताई जा रही है कि, बाघिन की हत्या करीब 20 दिन पहले की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com