टीकमगढ़ः बारिश के पानी से जन-जीवन हुआ प्रभावित

पलेरा,टीकमगढ़ः लगातार हो रही बारिश के कारण नवा मार्ग स्थित धसान नदी के पानी का बहाव गरौली पुल पर आ गया, जिससे लोंगो का जनजीवन, यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी।
बारिश के पानी से जन-जीवन हुआ प्रभावित
बारिश के पानी से जन-जीवन हुआ प्रभावितAbhay Mor
Author:

हाइलाइट्स

  • बारिश के पानी से नदी-नाले आए उफान पर

  • खतरे के निशान से ऊपर बह रही है धसान नदी

  • जनजीवन और यातायात व्यवस्था हुयी प्रभावित

  • पानी के बहाव को देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

राज एक्सप्रेस। टीकमगढ़ के पलेरा ब्लॉक में नौगांव मार्ग स्थित धसान नदी के पानी का तेज बहाव लगातार हो रही बारिश के चलते गरौली पुल पर आ गया जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चारों ओर फैला है पानी ही पानी:

कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर है चारों और केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। अधिकांश नालों के ऊपर पानी जा रहा है कई नदियां भारी बारिश के चलते खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रही है।

कई गांवो से गुजर कर निकलती है धसान नदीः

बता दें कि क्षेत्र में स्थित धसान नदी जिले के अनेक गांव से होकर गुजरी है, इसमें पानी तेज रफ्तार से जा रहा है, पहले भी बरसात में इसका पानी पुल के ऊपर से निकल चुका है। अभी तक बेला गरौली के बीच स्थित नौगांव मार्ग पर धसान नदी पुल से काफी नीचे थी किंतु आज इसने पुल की सीमा लांघते हुए खतरे के निशान को पार किया।

बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोगः

पुल के ऊपर पानी आने की खबर लगते ही आसपास क्षेत्र के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां लोगो की लापरवाही सामने आती है आस-पास कोई सुरक्षा व्यवस्था न होने से उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। जिसका दोष सरकार के मत्थे मढ़ा जाता है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है या फिर लोगों की दिक्कतें बढ़ेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com