इंदौर के देपालपुर में चुनाव सामग्री वितरण के दौरान गिरा डोम
इंदौर के देपालपुर में चुनाव सामग्री वितरण के दौरान गिरा डोमSocial Media

इंदौर के देपालपुर में चुनाव सामग्री वितरण के दौरान गिरा डोम, मची अफरा-तफरी

इंदौर, मध्य प्रदेश। बारिश ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) वितरण कार्य में बाधा पहुंचाई। देपालपुर में पंचायत चुनाव वितरण कार्य के दौरान अस्थायी डोम अचानक गिर गया।

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश में हुई बारिश से चुनाव सामग्री वितरण में पहुंचाई बाधा

  • देपालपुर में पंचायत चुनाव वितरण के दौरान गिरा अस्थायी डोम

  • कर्मचारियों में मची भगदड़

  • टीन शेड को दोबारा ठीक किया गया

इंदौर, मध्य प्रदेश। एक ओर जहां मध्य प्रदेश में हुई बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर बारिश से कई जगहों पर बाधा भी बन रही है। ऐसे ही एक घटना इंदौर से सामने आई है।

बता दें कि, इंदौर में कल और आज सुबह से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) वितरण कार्य में बाधा पहुंचाई। बता दें, इंदौर के देपालपुर में पंचायत चुनाव वितरण कार्य चल रहा था कि, अचानक यहां अस्थायी डोम गिर गया, जिसके बाद यहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बारिश के कारण डोम की छत गिर जाने से पूरे पांडाल में पानी भर गया।

बताया जा रहा है कि, देपालपुर में भागीरथ सिलावट महाविद्यालय में आज सुबह से मतदान कर्मचारी सामग्री लेने के लिए एकत्रित होना शुरू हो गए थे। लेकिन 8.30 बजे के आस-पास अस्थायी टीन शेड गिर गया, जिससे मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। हालांकि, इस दौरान किसी के ऊपर चद्दरें नहीं गिरी, नहीं तो कई लोग घायल हो सकते थे। बाद में टीन शेड को दोबारा ठीक किया गया। जिसके बाद मतदान वितरण सामग्री देने का क्रम चालू किया गया।

इंदौर में कल से शुरू होंगे पंचायत चुनाव:

आपको बता दें कि, इंदौर में पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा। इसके बाद 6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव का मतदान होगा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें स्कूल बसें भी शामिल हैं। गौरतलब है कि, इंदौर में बस स्टैंड से सैकड़ो बसों का संचालन रोजाना होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co