आज फिर भोपाल से 66 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ
आज फिर भोपाल से 66 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थShahid Kamil

आज फिर भोपाल से 66 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ हो अपने घर हुए रवाना

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी से आज सुखद खबर फिर 66 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ! वही लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं-कोरोना योद्धाओं की अपील।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड -19 संक्रमण से युद्ध में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के इलाज हेतु त्वरित और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराई गई हैं। नित दिन इस व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और बड़ी संख्या में आमजन संक्रमण से स्वस्थ हो रहे हैं। इस सुखद खबरों के क्रम में आज फिर भोपाल से 66 कोरोना योद्धा अपनी जंग जीतकर घर रवाना हुए। इन सभी ने अपने सफल ईलाज के लिए शासन-प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका और शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल की प्रधानाचार्य डॉ एस के मिश्रा ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को कोरोना पर जीत की बधाइयां दी। हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने पुष्प, मास्क और सेनिटाइजर भेंट कर शुभकामनाएं दी।

सभी भोपालवासियों के लिए डिस्चार्ज हुए योद्धाओं ने संदेश दिया कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ आवश्यकता है इससे बचाव के उपाय अपनाने की और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करने की। कोविड-19 संक्रमण का इलाज संभव है । संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर तुरन्त होम आइसोलेट हो जाएं और जिला प्रशासन को इसके सम्बन्ध में बताएं। अपना सेम्पल टेस्टिंग जरूर कराएं । घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। आप सभी अपने घरों में रहें, लॉकडाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com