भोपाल: नीट परीक्षा में आज करीब 10 हजार छात्र होंगे शामिल
भोपाल: नीट परीक्षा में आज करीब 10 हजार छात्र होंगे शामिलSocial Media

भोपाल: नीट परीक्षा में आज करीब 10 हजार छात्र होंगे शामिल, ऐसे मिलेगी एंट्री

नीट एग्जाम 2020 : आज भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) में करीब 10 हजार छात्र शामिल होंगे।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार यानि आज से आयोजित हो रही है। नीट परीक्षा के लिए इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब 10 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा ली जाएगी। बता दें कि हर परीक्षार्थी के बीच 6 फीट की दूरी होगी।

परीक्षा में समय से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य :

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नीट परीक्षा के लिए 26 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को समय से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने बसें लगाई गईं, हालांकि उन्हें सिर्फ पेपर देने के समय ही सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा और किसी को भी सेंटर के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।

परीक्षार्थियों के लिए MP में बने 144 एग्जाम सेंटर :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 परीक्षा केंद्र और इंदौर में 63 परीक्षा केंद्र, जबलपुर में 30 परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ उज्जैन व ग्वालियर समेत प्रदेशभर के 144 परीक्षा केंद्रों में 50 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। वहीं विद्यार्थी को किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

छात्रों को इस तरह मिलेगी एंट्री

-परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान चेक किया जाएगा।

-हर परीक्षार्थी के बीच 6 फीट की दूरी होगी।

-परीक्षार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

-कैंडिडेट्स को मास्क परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा।

-वहीं बीच हाथ साफ करने छात्र इस बार सेनेटाइज़र की बोतल परीक्षा केंद्र पर साथ ले जा सकेंगे।

-छात्रों के एडमिट कार्ड की जांच बार कोड रीडर के माध्यम से की जाएगी।

-मेटल डिटेक्टर से छात्रों की चेकिंग की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com