आज अवधपुरी गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्यों के साथ सीएम ने लगाए करंज-हरसिंगार पौधे
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में अवधपुरी गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य अशोक कुमार, आर.के. शर्मा, डी. के. झारिया और अनीता अहिरवार के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करंज और हरसिंगार के पौधे लगाए।
मध्यप्रदेश भाजपा ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश भाजपा ने ट्वीट कर लिखा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में करंज और हरसिंगार के पौधे लगाए।
करंज एवं हरसिंगार आयुर्वेद महत्व के पौधे हैं जिनका उपयोग अनेक रोगों के इलाज के लिए किया जाता है-
क्यों उपयोगी हैं करंज-हरसिंगार के पौधे :
करंज का पौधा बहुत ही उपयोगी होता है, इसके कई फायदे हैं। करंजादि तेल (karanj tel) से सिर की मालिश करें। इससे इन्द्रलुप्त (गंजेपन की समस्या) में लाभ होता है। करंज का बीज स्वाद में कड़वा होता है। इसमें शुगर को ठीक करने वाले गुण होते हैं।
वहीं, अगर हरसिंगार के पौधे के उपयोग के बारे में बात करें, तो हरसिंगार के पत्तों को पारिजात और नाइट जैसमिन के नाम से भी जाना जाता है। कुछ लोग इसे रातरानी का फूल भी कहते हैं। ये बात जानकर हैरानी होगी कि, हरसिंगार के फूल, पत्ते, टहनियां और इसके छाल तक भी काफी फायदेमंद हैं। आयुर्वेद में इसका बहुत महत्व है,इसका उपयोग बनाने में किया जाता है
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से भी विशेष अवसरों पर पौधारोपण की अपील की है। मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेश को हरा भरा बनाने हेतू 'One Plant A Day' के तहत हर दिन समय निकाल कर एक पौधा जरूर लगा रहे हैं। अभी तक वे कई पौधे लगा चुके हैं। CM शिवराज सिंह चौहान का कहना-"हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। पेड़ जीवन है, हम केवल पौधा नहीं, बल्कि जीवन रोप रहे हैं और बाकी लोगों के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।