आज जवाहर नगर कॉलोनी रहवासी संघ के सदस्यों के साथ सीएम ने लगाए नीम-गुलमोहर के पौधे
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में नीम और गुलमोहर के पौधे लगाए हैं, उनके साथ जवाहर नगर कॉलोनी रहवासी संघ के सदस्यों ने भी पौधारोपण किया।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- आज प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में जवाहर नगर रहवासी संघ के सदस्यों राजेश्वर सिंह, प्रिया यादव, गायत्री सिंह, दिलीप सिंह के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा- पौधे लगाने और स्वच्छता के कार्य जनसहयोग से ही अधिक सफल हो सकते हैं।
मैं इनके पुनीत कार्यों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं : CM शिवराज
पौधोरोपण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया गया कि, जवाहर नगर कालोनी रहवासी संघ के सदस्य अपनी कालोनी में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही वृक्षारोपण और प्रायवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी करा रहे हैं। मैं इनके पुनीत कार्यों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
नीम-गुलमोहर के फायदे:
नीम का पेड़ गर्मी में ठंडी हवा देता है। इस पेड़ का हर हिस्सा किसी न किसी बीमारी के इलाज में कारगर है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान हैं, इस औषधीय पौधे का उपयोग विभिन्न दवाओं के निर्माण में किया जाता है। वहीं, गुलमोहर के फूल एवं फलियां खाने की इच्छा बढ़ाने वाले मृदुकारी तथा पोषक होते हैं। पीला गुलमोहर ठंडा, स्निग्ध तथा तीनों दोषों को कम करने वाला होता है। जानकारी के लिए बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज 'One Plant A Day' के संकल्प के तहत प्रतिदिन पौधारोपण कर रहें हैं। अब तब सीएम शिवराज ने भोपाल में कई पौधे लगा चुके हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।