आज वूमेन्स पावर जन कल्याण समिति की सदस्यों के साथ CM ने लगाए बरगद, करंज और मौलश्री के पौधे
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई पौधे लगाए हैं। यहां सीएम शिवराज ने वूमेन्स पावर जन कल्याण समिति की सदस्यों के साथ पौधरोपण किया है। बता दें, MP के मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण (Plantation) की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में वूमेन्स पावर जन कल्याण समिति की सदस्यों चंचल सिंह राजपूत, रीना सोनी, अभिलाषा शर्मा, मनीषा राठौर, दीपशिखा श्रीवास्तव, मोना श्रीवास्तव के साथ बरगद, करंज और मौलश्री का पौधा लगाया है।
समिति के पुनीत कार्यों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं : CM
वूमेन्स पावर जन कल्याण समिति विभिन्न अवसरों पर पौध-रोपण के अलावा अमानक स्तर की पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निगम द्वारा चलाए गये अभियानों में भी सहयोग करती है। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि, वूमेन्स पावर जन कल्याण समिति के पुनीत कार्यों के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
पर्यावरण को बचाना हम सबका कर्तव्य है :
बता दें, पर्यावरण को बचाना हम सबका कर्तव्य है। वृक्ष देवता बन कर हमारी रक्षा करते हैं, ऐसे में सीएम ने हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'One Plant A Day' के संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधारोपण कर हैं, इससे प्रोत्साहित होकर बहुत लोगों ने भी ऐसा करने का प्रण लिया है। आज अगर आप ये पढ़ रहे हैं, तो आप भी अपने आसपास पौधे लगायें, पेड़ों की रक्षा करें। मुख्यमंत्री का कहना है कि "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।