आज इंदौर में बड़ी कार्रवाई, नगर निगम ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

इंदौर, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के इंदौर में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई हुई, इंदौर नगर निगम ने मयंक ब्लू वॉटर पार्क के सामने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
आज इंदौर में बड़ी कार्रवाई
आज इंदौर में बड़ी कार्रवाईPriyanka Yadav-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है, प्रदेश में पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई हो रही हैं। इस बीच आज मध्यप्रदेश के इंदौर में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है।

अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम तेज :

बता दें कि इंदौर में अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है, मंगलवार सुबह मयंक ब्लू वाटर पार्क के पास रमेश भाटिया क्रिकेट अकादमी के सामने श्रीमती निर्मला राधेश्याम पटेल व सुधांशु शर्मा एवं अन्य द्वारा बनाए गए निर्माण को हटाने की कार्रवाई है, मिली जानकारी के मुताबिक इसे बिना अनुमति के बनाया गया है।

टीन की चादरों से बनाया गया था पूरा शेड

कार्रवाई में जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ करीब 50 से अधिक नगर निगम के कर्मचारियों को लगाया गया। जिला प्रशासन के साथ कनाड़िया और खजराना का पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताया जाता है कि पूरा शेड टीन की चादरों से बनाया गया था। इसे नगर निगम की मशीनों ने जमींदोज कर दिया। मौके पर अपर आयुक्त संदीप सोनी और लता अग्रवाल के साथ निगम का अमला पहुंचा था।

बता दें कि, अवैध निर्माण की वजह से ट्रैफिक में दिक्कत आ रही थी, इसकी शिकायत मिलने पर आयुक्त ने तोड़ने के निर्देश दिए थे। अपर आयुक्त के मुताबिक- इस शेड का निर्माण कुछ दिन पहले ही हुआ था, नगर निगम की तरफ से कोई अनुमति नहीं दी गई। लगातार जमीन मालिकों से जवाब तलब किया जा रहा था, लेकिन वह इस मामले में कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। एक सप्ताह पहले नोटिस देकर कार्रवाई की गई।

इंदौर कलेक्टर ने किया ट्वीट

इंदौर कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा- नगर निगम इंदौर द्वारा आज फिर से एक अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में नियम कानूनों को धता बताकर अवैध निर्माण करने वालों पर यह कार्रवाई सतत् जा रही है। ⁦

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com