सीएम ने लगाए नीम, कचनार और गुलमोहर के पौधे
सीएम ने लगाए नीम, कचनार और गुलमोहर के पौधेSocial Media

आज CM ने स्मार्ट सिटी उद्यान में लगाए नीम, कचनार और गुलमोहर के पौधे, जानिए इन पौधों का महत्व

भोपाल, मध्यप्रदेश। अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के बीच आज मुख्यमंत्री ने नीम, कचनार और गुलमोहर के पौधे लगाए है। यहां सीएम ने भोपाल के प्राध्यापक और विद्यार्थियों के साथ पौध-रोपण किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम, कचनार और गुलमोहर के पौधे लगाए हैं। यहां सीएम ने भोपाल के प्राध्यापक और विद्यार्थियों के साथ पौध-रोपण किया है। बता दें, सीएम कितने ही व्यस्त क्यों न हो पौधरोपण के लिए समय निकाल ही लेते हैं और किसी न किसी स्थान पर पौधे अवश्य लगाते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के प्राध्यापक और विद्यार्थियों के साथ मिलकर श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम, कचनार और गुलमोहर के पौधे लगाए हैं। विश्वविद्यालय के डॉ. आशीष दत्ता, प्रोफेसर सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, डॉ. जया शर्मा, श्री ईशान, सुश्री रिचा शर्मा, विवेक रावत, एलिना मैथ्यू, शांभवी सिंह और रितिका चौरे पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

नीम, कचनार और गुलमोहर के पौधों का महत्व :

नीम का पौधा : एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान हैं, इस औषधीय पौधे का उपयोग विभिन्न दवाओं के निर्माण में किया जाता है।

कचनार का पौधा : कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार भी एक है। कचनार के फूल, पत्तियां, तना और जड़ यानि सभी चीजें किसी न किसी बीमारी का निराकरण करने में बेहद लाभकारी हैं। आयुर्वेद में इसे बेहद चामत्कारी और औषधीय गुणों से भरपूर वृक्ष माना जाता है।

गुलमोहर का पौधा : गुलमोहर के फूल एवं फलियां खाने की इच्छा बढ़ाने वाले मृदुकारी तथा पोषक होते हैं। पीला गुलमोहर ठंडा, स्निग्ध तथा तीनों दोषों को कम करने वाला होता है।

मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत करते हैं पौधरोपण :

जानकारी के लिए बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत पौधरोपण करते हैं। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co