सीएम ने MP के उदीयमान खिलाड़ियों को भेंट की 25-25 लाख की राशि
सीएम ने MP के उदीयमान खिलाड़ियों को भेंट की 25-25 लाख की राशिSocial Media

आज सीएम ने MP के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 लाख की राशि भेंट की

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने निवास पर प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 लाख की राशि भेंट की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों धार जिले के प्रियांशु राजावत, भोपाल की गौरांशी शर्मा और ग्वालियर के धनंजय दुबे को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 लाख की राशि भेंट की। इस अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रही।

बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को आज सीएम ने 10 लाख रुपये राशि भेंट की :

थाईलैण्ड में आयोजित Thomas Cup 2022 में भारत को फाइनल में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मध्यप्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को आज सीएम ने10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा- "बेटे प्रियांशु आप ऐसे ही अपने उत्कृष्ट खेल से प्रदेश और देश का नाम रौशन करते रहिये"

खिलाड़ी बेटी गौरांशी शर्मा को सीएम ने 25 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि भेंट की

मुख्यमंत्री ने खेल मंत्री के साथ Deaflympics 2022 में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी बेटी गौरांशी शर्मा को आज निवास पर 25 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि भेंटकर शुभकामनाएं दी। सीएम शिवराज ने कहा कि, बेटी गौरांशी शर्मा आपको स्नेह और आशीर्वाद! आप ऐसे ही खेल के माध्यम से प्रदेश और देश को गौरवान्वित करती रहिये, उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!

ग्वालियर के धनंजय दुबे को सीएम ने 25 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि भेंट की

वही सीएम शिवराज ने ब्राजील में हुए Deaflympics 2022 टेनिस के पुरुष डबल्स में रजत पदक जीतने पर ग्वालियर के धनंजय दुबे को आज निवास पर 25 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि भेंट की । इस दौरान सीएम ने कहा कि, बेटे धनंजय हमें आप पर गर्व है। अपने खेल के माध्यम से आप ऐसे ही प्रदेश और देश का सम्मान एवं गौरव बढ़ाएं, आप सफलता के नित नये कीर्तिमान रचें, शुभकामनाएं और आशीर्वाद!

बता दें, मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रियांशु राजावत ने हाल ही में थॉमस कप बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया था। गौरांशी शर्मा (भोपाल) ने डेफ ओलंपिक ब्राजील में टीम इवेंट में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता था। वही ग्वालियर के धनंजय दुबे ने डेफ ओलंपिक तुर्की में बैडमिंटन में रजत पदक प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा निरंतर खेलिए, अधिक से अधिक सफलता प्राप्त कीजिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co