आज सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों से किया संवाद

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में 7 करोड़ डोज पूर्ण होने पर सीएम का संबोधन, कहा- हमारा संकल्प 31 दिसंबर तक द्वितीय डोज सभी लोगों को लगा देने का है, हमें सभी को कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा देनी है।
MP में 7 करोड़ डोज़ पूर्ण होने पर संबोधन
MP में 7 करोड़ डोज़ पूर्ण होने पर संबोधनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP टीकाकरण महाअभियान के तहत 7 करोड़ डोज़ पूर्ण होने पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प 31 दिसंबर तक द्वितीय डोज सभी लोगों को लगा देने का है, हमें सभी को कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा देनी है। दूसरे डोज़ के लिए जागृति लाने के लिए हम नए तरीके से अभियान चलाएं, जरूरत पड़ने पर घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएं, क्योंकि वैक्सीन ही संपूर्ण सुरक्षा कवच है।

MP में 7 करोड़ डोज पूर्ण होने पर संबोधन

सीएम ने कहा कि कल हमने 7 करोड़ कुल डोज़ पूरे किए हैं। प्रथम डोज़ मध्यप्रदेश में 92 प्रतिशत लोगों को और द्वितीय डोज़ 37 प्रतिशत बहनों और भाइयों को लग चुके हैं। इस उपलब्धि पर मैं स्वास्थ्य विभाग के जुड़े लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, विरोध और भ्रम के बीच भी हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त परिश्रम किया है। नदी-नाले, पहाड़ों को पार करके भी हमारे स्वास्थ्यकर्ताओं ने टीकाकरण का कार्य किया है। मुझे अपने हेल्थ वर्कर्स पर नाज है।

मेरे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों, कलेक्टर्स, सांसद, विधायक, मेयर, सभी जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं एवं समस्त नागरिकों ने वैक्सीनेशन की लक्ष्य प्राप्ति में जो योगदान दिया है उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान

संवाद कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से दतिया से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा

वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से दतिया से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- आज मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को 7 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन के डोज़ लग चुके हैं यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री को हृदय से बधाई। कोविड-19 टीकाकरण में अपना योगदान देने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के सभी अमले के लोग इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं।

आपको बताते चलें कि, राज्य में इसी वर्ष जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान के दौरान शुक्रवार को सात करोड़ कोरोना वैक्सीन नागरिकों (18 वर्ष से अधिक के) को लगाने की उपलब्धि भी हासिल कर ली गयी है। इनमें से दो करोड़ नागरिकों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 7 करोड़ 53 हजार 790 डोज लगाई गयी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com