आज CM ने राज्यपाल से की भेंट, मप्र में कोरोना की वर्तमान स्थिति से कराया अवगत

Bhopal, Madhya Pradesh: प्रदेश में बैठकों और मुलाकातों का दौर लगातार जारी है इस बीच आज राजभवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की है।
आज CM ने राज्यपाल से की भेंट
आज CM ने राज्यपाल से की भेंट Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है, वहीं कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में बैठकों और मुलाकातों का दौर लगातार जारी है इस बीच आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) से मुलाकात की है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि उन्होंने आज भोपाल के राजभवन में माननीय राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भेंटकर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा इसके रोकथाम के उपायों एवं प्रदेश में किये जा रहे विभिन्न जनहितकारी प्रयासों से अवगत कराया और उनका स्नेहिल मार्गदर्शन प्राप्त किया।

कोरोना को नियंत्रित करने के प्रयासों की दी जानकारी

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) से भेंटकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को नियंत्रित करने के प्रयासों की जानकारी दी है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार हर दिन धीमी हो रही है, मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

MP जोरों पर चल रहा है वैक्सीनेशन का कार्य

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के घातक प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के साथ लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्‍साह बढ़ रहा है, मध्य प्रदेश में अब तक कई लोगाें को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है।

आपको बताते चलें कि, कल ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की थी, कमलनाथ और राज्यपाल के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co