आज CM शिवराज ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री तोमर और स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, आज CM शिवराज ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात ।
आज CM ने केंद्रीय मंत्री तोमर और स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट
आज CM ने केंद्रीय मंत्री तोमर और स्वास्थ्य मंत्री से की भेंटSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की है।

शिवराज ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की भेंट

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भेंट कर कृषि क्षेत्र के विकास और किसान बन्धुओं के कल्याण के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

सीएम ने बताया कि MP में ग्रीष्मकालीन मूंग का 3,16,892 किसानों द्वारा 8.36 लाख हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया है जिसका उत्पादन 12.12 लाख मीट्रिक टन होता है। हमें 1.34 लाख मीट्रिक टन उपार्जन का लक्ष्य मिला था। वर्ष 2020-21 में प्रदेश का कुल दलहन उत्पादन 64.94 लाख मीट्रिक टन है।

खरीफ 2020 में दलहन फसलों का उत्पादन नहीं किया गया है, रबी 2020-21 में दलहन फसलों का 1.94 मीट्रिक टन उपार्जन किया गया जबकि कुल उपार्जन का लक्ष्य 17.23 लाख होता है। इसलिए 17.23 लाख मीट्रिक टन उपार्जन किया जाना शेष है।

सीएम ने कहा- ग्रीष्मकालीन फसल मूंग 12 लाख मीट्रिक टन एवं ग्रीष्मकालीन फसल उडद 0.61 लाख मीट्रिक टन उपार्जन हेतु लक्ष्य प्रदान करने का अनुरोध मैंने केंद्रीय मंत्री से किया है।

सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी की मुलाकात

वहीं, सीएम ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की, सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों के लिये DAP व यूरिया के आवंटन का अनुरोध किया।

सीएम शिवराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को अवगत कराया कि प्रदेश में धान के रोपण का कार्य चल रहा है, जिसके कारण डीएपी की मांग की जा रही है। साथ ही मक्का एवं धान में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग की जा रही है, जिससे यूरिया की मांग बढ़ गयी है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से अगस्त, 2021 हेतु यूरिया 3.55 लाख मैट्रिक टन व DAP 2.39 लाख मैट्रिक टन के आवंटन के लिए अनुरोध किया, उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही म.प्र. के किसानों की यह आवश्यकता पूरी की जायेगी। मैं प्रदेश के किसानों की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com