आज सुरेंद्र गार्डन रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ CM शिवराज ने लगाए 2 पौधे
भोपाल, मध्यप्रदेश। पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सुरेंद्र गार्डन रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ दो पौधे लगाए हैं। इस अवसर पर सीएम ने नागरिकों से पौधरोपण कर धरती की सेवा करने एवं धरा और जीवन को समृद्ध बनाने की अपील की।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- भोपाल के सुरेंद्र गार्डन रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के जेपी वाजपेयी, डीजे बडवेलकर, उर्मिला शुक्ला तथा शशि वाजपेयी के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पारिजात और गुलमोहर के पौधे रोपित किए। सुरेंद्र गार्डन सोसायटी द्वारा अपने रहवासी क्षेत्र के चार उद्यान के रखरखाव के साथ जैविक खाद एवं जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वृक्षों से गिरी पत्तियों और टहनियों को खाद के रूप में तैयार कर कचरा निष्पादन बेहतर पहल है। आप सभी को शुभकामनाएं।
पारिजात-गुलमोहर के फायदे:
◆ पारिजात का पौधा : पारिजात की सुगंध किसी का भी बरबस मन मोह लेती है, अपने औषधीय गुणों के कारण भी यह बहुत उपयोगी है। यह पाचनतंत्र, ज्वर, मूत्र रोग, लीवर विकार जैसे अनेक विकारों से मुक्ति दिलाने में अत्यंत कारगर माना जाता है। इसकी अप्रतिम सुंदरता और इसका औषधीय गुण इसे विशेष बनाता है, यह स्फूर्तिदायक होता है तथा अस्थियों में होने वाली समस्या को दूर करता है, आप भी पौधरोपण कीजिए और धरा को हरा-भरा बनाइये।
◆ गुलमोहर का पौधा : गुलमोहर एक सुंदर और गुणकारी औषधीय वृक्ष है इसका प्रयोग बवासीर, गठिया, डायरिया सहित त्वचा संबंधी विभिन्न रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। गुलमोहर के पेड़ की सुंदरता उसके फूलों से होती है, गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों के जगह फूल से लदे हुए होते हैं। भारत के नम, आद्र और गर्मी वाले जगहों में गुलमोहर के फूल सबसे ज्यादा खिलते हैं, सनातन धर्म में गुलमोहर के फूल को पवित्र माना जाता है, ठीक उसी तरह आयुर्वेद में गुलमोहर के बहुत सारे औषधीय गुण भी हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।