CM ने लगाया शीशम का पौधा, ट्वीट कर कहा- वृक्षारोपण मेरे लिए जीवन रोपने जैसा है
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है, राज्य में हर दिन एक पेड़ लगाने के अपने संकल्प के तहत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शीशम का पौधा लगाया है, बताते चलें कि सीएम ने 19 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर पवित्र नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से राज्य में हर दिन एक पेड़ लगाने की शुरुआत की थी, इसी क्रम में अब तक सीएम शिवराज कई पौधे लगा चुके हैं।
CM शिवराज ने किया ट्वीट-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है, इसी क्रम में आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में शीशम का पौधा लगाया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण मेरे लिए जीवन रोपने जैसा है, संकल्प की पूर्ति का क्रम लगातार जारी है।
भविष्य की पीढ़ियों को एक बेहतर वातावरण देने के लिये, सब पेड़ लगाएं।
सीएम शिवराज ने कहा-
बता दें कि आमतौर पर शीशम की लकड़ी का प्रयोग फर्नीचर बनाने में होता है। इसके तेल, जड़, छाल, फूल, फली व पत्तों से निकला चिपचिपा पदार्थ कई रोगों के इलाज में लाभकारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने बयान देते हुए कहा-
इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि, शीशम का पेड़ हमें फर्नीचर के लिए मजबूत लकड़ी देता है और इसका औषधीय गुण एनीमिया, पेट और आंख में जलन से मुक्ति दिलाता है, आपसे भी पौधरोपण का आग्रह करता हूं।
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि प्रतिदिन एक पौधा लगाने का मेरा संकल्प जारी है, संकल्प तब सिद्ध होता है जब सतत साधना की जाती है। निरंतरता ही किसी कार्य को पूर्णता प्रदान करती है। पर्यावरण बचाने का संकल्प पूर्ण करने के लिए मैं रोज एक पेड़ लगाता हूँ। बता दें कि शहर के स्मार्ट पार्क में सीएम लगा चुके हैं कई पौधे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- सीएम शिवराज ने कई स्थानों पर लगाए पौधे
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।