आज सीएम संबल योजना के हितग्राहियों को करेंगे अनुग्रह सहायता राशि का वितरण

भोपाल, मध्यप्रदेश: ''आपका संबल-आपकी सरकार'' कार्यक्रम में आज सीएम संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे।
''आपका संबल-आपकी सरकार'' कार्यक्रम
''आपका संबल-आपकी सरकार'' कार्यक्रम Priyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां धीरे-धीरे टलता जा रहा है वहीं इस संकटकाल के बीच शिवराज सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर मप्र बनाने के लिए कई योजनाओं पर तेजी से कार्य जारी हैं बता दें कि आज यानि 19 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ''आपका संबल-आपकी सरकार'' कार्यक्रम में संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे।

"आपका संबल- आपकी सरकार" कार्यक्रम आज

बता दें कि आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित "आपका संबल- आपकी सरकार" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबल योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से अनुग्रह राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मिंटो हॉल में दोपहर 3 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा, जिसमें विभिन्न जिलों से मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और संबल योजना के हितग्राही शामिल होंगे। कार्यक्रम में 51 जिलों के हितग्राही लाभान्वित होंगे।

10 हजार 285 हितग्राही होंगे लाभान्वित

''आपका संबल-आपकी सरकार'' कार्यक्रम में संबल योजना के 10,285 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे, इन हितग्राहियों के खाते में 224 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किये जाएंगे। "आपका संबल- आपकी सरकार" कार्यक्रम में 51 जिलों के हितग्राही लाभान्वित होंगे। बताते चलें कि ‘संबल’ योजना से मिल रही सामाजिक सुरक्षा जन्म से मृत्यु तक साथ निभाने वाली मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना का उद्देश्य गरीब एवं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com