प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाPriyanka Yadav -RE

MP : आज सीएम मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु राशि का करेंगे वितरण

मध्यप्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम, CM आज प्रत्येक छात्र के लिए 25 हजार की प्रोत्साहन राशि।

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट बीच गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम 16 से 23 सितंबर तक आयोजित रहा है। वहीं इस दौरान आज पूरे प्रदेश में शुरु किये गये गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत 25 सितम्बर को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का कार्यक्रम आयोजित होगा। बता दें कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना-2020 के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु राशि का वितरण करेंगे।

कार्यक्रम प्रातः 11 :00 बजे से होगा आयोजित :

गरीब कल्याण सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना-2020 के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु राशि का वितरण करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11 :00 बजे से आयोजित होगा। इसके साथ ही यह कार्यक्रम जिले के समस्त विद्यालयों में देखा जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड की संकट को चुनौती के रूप में लिया है तथा वे नया आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश गढ़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना चाहते हैं।

बताते चलें कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री द्वारा वितरण एवं विद्यार्थियों से सवांद होगा। वर्ष 2020 की 12वीं मुख्य परीक्षा में 80 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक छात्र के लिए 25 हजार की प्रोत्साहन राशि। मुख्यमंत्री मिंटो हॉल से प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2020 के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co