आज CM की अध्यक्षता में लिए गए कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय, मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी

MP Cabinet Meeting : एमपी के सीएम की अध्यक्षता में आरंभ हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है, जानें आज की बैठक में क्या-क्या हुए फैसले...
MP Cabinet Meeting
MP Cabinet MeetingSocial Media
Submitted By :
Priyanka Yadav

MP Cabinet Meeting : एमपी में हर मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होती है, लेकिन बीते दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण कई जिलों के हालत बिगड़े, ऐसे में बाढ़ के हालातों को देखते हुए सीएम शिवराज ने 23 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक रद्द कर दी गई थी। इसके बाद आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई।

मंत्री सारंग दे रहे हैं कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी :

आज मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारम्भ हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं।

  • मध्यप्रदेश में 9 नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे, बैठक में इन विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी।

  • मप्र निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 के जरिए यह मंजूरी दी गई है।

  • बैठक थॉमस कप में अपना जौहर दिखाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु को प्रोत्साहन राशि देने का भी फैसला हुआ।

  • बैठक में मप्र में योग आयोग का गठन करने को मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा बैठक खाद्य विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती को भी मंजूरी देने के साथ ही पुराने हेलीकॉप्टर के पार्ट्स को बेचने की सहमति कैबिनेट ने दी है। वहीं अन्य कई प्रस्तावों को भी आज बैठक में मंजूरी मिल गई है।

बैठक से पहले CM ने बाढ़ से प्रदेश में हुए नुकसान, जारी राहत कार्यों और राहत राशि के वितरण के संबंध में चर्चा की :

बता दें, मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले, बाढ़ से प्रदेश में हुए नुकसान,जारी राहत कार्यों और राहत राशि के वितरण के संबंध में चर्चा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव उपस्थित रहे, सभी संभागों के संभाग आयुक्त तथा जिलों के कलेक्टर बैठक में वर्चुअली सम्मिलित हुए।

आज बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने समस्त मंत्रियों और जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि PM मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर 2022 से लेकर 31 अक्टूबर 2022 तक हितग्राही मूलक योजनाओं में संतृप्तिकरण का एक विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में भारत सरकार और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को शामिल किया जाएगा। सीएम ने भारत सरकार और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक फ्लैगशिप योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन बनाने की दिशा में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने वाला है। इस अभियान में यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। यह अभियान दो चरणों में चलेगा।

  • पहला चरण 17 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक होगा।

  • दूसरा चरण 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संचालित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर ऐसे हितग्राहियों का चुनाव किया जाएगा, जो किसी हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत पात्र हैं, लेकिन उन्हें अब तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला। प्रथम चरण के शिविर में जिन हितग्राहियों के आवेदन पत्र तत्काल निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जा सकता है ऐसे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। दूसरे चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड में उसी स्थान पर एक बार फिर शिविर लगाएंगे। दूसरे चरण में मुख्य रूप से उन सभी आवेदनों का निराकरण करेंगे, जिन्हें प्रथम चरण में लाभ नहीं मिला था इसके साथ ही इस शिविर में भी नवीन आवेदनों को विचार में लाया जाएगा। पहले व दूसरे चरण में निराकृत आवेदनों की डाटा एंट्री के लिए पृथक से एक पोर्टल बनाया जाएगा, जिसमें अभियान से संबंधित समस्त जानकारी मिल सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co