
इंदौर, मध्यप्रदेश। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई कैबिनेट मंत्री व राजनेता इंदौर पहुंचे है। इंदौर में आयोजित 2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
इंदौर में 2,300 करोड़ रुपये लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास :
आज इंदौर को 2,300 करोड़ रुपये लागत की सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिली है। आज मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित 2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सिंगल क्लिक के माध्यम से इंदौर में 2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश वासियों को बताना चाहता हूं, 2014 के बाद जो काम पूरे हो गए, जो काम चल रहे हैं, जो काम स्वीकृत हुए हैं,जो स्वीकृत होने वाले हैं उनमें से ढाई लाख करोड़ के काम केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने दिए हैं। इनमें से 64 हजार करोड़ के काम पूरे हो गए है। सीएम बोले- पूरे मध्यप्रदेश में किसी भी संभाग में देख लीजिए, चारों तरफ काम हो रहे हैं। सचमुच में भारत बदल रहा है। इंदौर में हमारा सपना है हम केवल सड़कों पर ना चलें, हम आसमान का उपयोग भी करें।
माननीय नितिन गडकरी जी आपने यह सिद्ध कर दिया कि जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है, असंभव शब्द नितिन जी के शब्दकोश में नहीं है।
सन 2014 के बाद से मध्यप्रदेश में जो कार्य हो रहे हैं या होने वाले हैं या जो स्वीकृत हुए हैं, कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये नितिन गडकरी ने स्वीकृत किये हैं।
नितिन गडकरी से हमने चंबल के बीहड़ों में राष्ट्रीय राजमार्ग का अनुरोध किया, आपने उसे भी स्वीकृत कर दिया। जल्द ही चंबल में राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा और हम यहां इण्डस्ट्री लायेंगे।
माननीय नितिन गडकरी जी, आपसे एक और अनुरोध है कि अब आसमान में परिवहन की व्यवस्था की ओर इंदौर बढ़े। केवल कार जैसी सुविधा इंदौर में प्रारंभ हो जाये, यही आपसे आग्रह करता हूं।
प्रधानमंत्री भारत के लिए वरदान हैं, उनके नेतृत्व में एक वैभवशाली, समृद्धशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
➡️स्वाधीनता हमें आसानी से नहीं मिली है। हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान से इस देश का इतिहास लिखा गया है।
➡️हमने 16 हजार करोड़ की सेतू भारतम् योजना में 5 फ्लाईओवर की मांग की है। इन पांचों फ्लाईओवर को मैं मंजूर करता हूं।
➡️भोपाल में तीन फ्लाईओवर,सागर में तीन फ्लाईओवर, ग्वालियर में दो,जबलपुर में दो फ्लाईओवर, रतलाम, खण्डवा, छतरपुर, विदिशा में भी फ्लाईओवर मंजूर करने की मैं घोषणा करता हूं।
➡️इंदौर शहर में नए रिंग रोड की मांग की है मैं इसे मंजूर कर रहा हूं, नया सुपर स्मार्ट इंदौर शहर बनाओ।
➡️भारत सरकार 50 हजार बसें ला रही है। आपको भी मिलेंगी। पांच साल के अंदर मध्यप्रदेश की स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक पर करें।
➡️मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया करो। किसान अन्नदाता है किसान को ऊर्जादाता बनाना है। इथेनाॅल मध्यप्रदेश में तैयार करो, यहां बहुत संभावनाएं हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।